नदबई (भरतपुर)
विद्यालय छात्रों के विकास एवं संस्कार निर्माण की कार्यस्थली हैं। विद्यालयों में देश के लिए योग्य नागरिकों का निर्माण किया जाता है। ये बात देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बछामदी के वार्षिक उत्सव में भामाशाहों का सम्मान करते हुए कही। इस विद्यालय में ग्रामवासी भामाशाहों द्वारा सरस्वती मंदिर, फ़्लैंग पोस्ट तथा 8 बरामदों का निर्माण कराया गया है।
विज्ञान संकाय खुलवाने की घोषणा
भामाशाहों के सम्मान में बोलते हुए विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने विद्यालय में विगत दो वर्षों में नामांकन, परीक्षा परिणाम तथा भौतिक विकास में विद्यालय प्रधानाचार्य एवं ग्रामवासियों के आपसी तालमेल का सामाजिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। जोगिन्दर सिंह अवाना ने विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाने, समसा के एक सेमिनार हॉल बनवाने और बी हजार वर्गफीट इंटर लॉकिंग का काम करवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुंतल ने विद्यालय के शैक्षिक और भौतिक विकास की प्रशंसा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. रमेश इंदौलिया ने विद्यालय के लिए गोलकीपर किट खरीदने के लिए 31 हजार का चेक प्रधानाचार्य को भेंट किया। प्रधानाचार्य सुनील चतुर्वेदी ने प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सरपंच सरोज फौजदार, पं.स. सदस्य प्रवेश कुमारी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया। केप्टन महेन्द्र सिंह ने विधायक से परिणामकारी घोषणा करने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच पुष्पेन्द्र सिंह, कैप्टेन हरेंद्र सिंह, प्रभाव सिंह, पं. अतर सिंह, हरीचरण मुदगल, बृजविहारी शिशुपाल सिंह, पंडित भोलाराम शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शिरकत की। छात्र छात्राओं ने कोराना के कारण दो वर्ष बाद हुए वार्षिक उत्सव में मन मोहक प्रस्तुति दी। संचालन जगमोहन मीणा व्याख्याता ने किया।
कब से लगेंगे होलाष्टक? होली से 8 दिन पहले शुभ कार्यों पर क्यों लग जाती है रोक? जानिए वजह
जानिए घरेलू हिंसा और दहेज़ प्रताड़ना पर क्या है कानून
यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर
एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश
