फिर सुलगा CM अशोक गहलोत का गृह क्षेत्र जोधपुर, दो समुदायों में पथराव के बाद तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

जोधपुर 

इस समय राजस्थान के मुख्यमंत्री और साथ में गृह मंत्री अशोक गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जोधपुर मंगलवार को  एक बार फिर सुलग उठादो समुदाय के लोगों के बीच जमकर पथराव होने की खबर है मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और तीन लोगों को पकड़ा गया है

यह घटना संवेदनशील माने जाने वाले सूरसागर क्षेत्र में हुई है। पत्थरबाजी में दो युवकों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं इलाके में धारा 144 भी लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार आज सूरसागर के रॉयल्टी नाके के पास ये बवाल हुआ अभी के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और तीन लोगों को पकड़ लिया गया है  आपको बता दें कि इससे पहले भी  जोधपुर में दो समुदायों के बीच बवाल हो चुका है  जमकर हिंसा हुई थी

अभी तक तनाव की वजह सामने नहींआई है, लेकिन जमकर पत्थरबाजी हुई है और खूब बवाल हुआ  है स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेज दी हैडीसीपी, एडीसीपी जैसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर तैनात हैं।

बताया गया कि विवाद की शुरुआत बाइक पार्किंग को लेकर हुई। देखते ही देखते मामला इस हद तक बढ़ गया कि वहां पर ईंट-पत्थर चलने लगे। बताया जाता है कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हर्ष और जयेश नाम के दो युवकों के घायल होने की खबर भी आ रही है। इसमें एक युवक को गंभीर चोट लगी है। वहीं दूसरे युवक को हल्की-फुल्की चोटें आने की खबर है।

पुलिस के अनुसार सर्किल में कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे। तब दूसरे गुट के एक युवक ने बीच-बचाव किया। इसको लेकर झगड़ा करने वाले युवक आवेश में आ गए। उन्होंने बीच-बचाव करने वाले युवक को पीट दिया। राजाराम चौराहा सर्किल के पास पानी के कैम्पर प्लांट संचालक हर्ष गहलोत का कहना है कि अनेक युवक दुकान में घुसे और उस पर हमला कर दिया। जिससे उसे चोटें आईं। फिर हमलावर वहां से भाग गए। 

आपको यहां यह भी बता दें कि इससे पहले राजस्थान के करौली और अलवर में भी जबरदस्त हिंसा देखने को मिल चुकी है करौली की बात करें तो वहां पर एक बाइक रैली पर पत्थरबाजी कर दी गई थी कहा गया था कि जब कुछ लोगों ने हिंदू नव वर्ष के मौके पर बाइक रैली निकाली थी दूसरे समुदाय के लोगों ने उन पर पथराव कर दिया बाद में कई दुकानों को आग के हवाले किया गया, जमकर हिंसा हुई और जमीन पर माहौल तनावपूर्ण बन गया हालात इतने बिगड़ गए थे कि प्रशासन को कई दिनों तक करौली में कर्फ्यू रखना पड़ा उस हिंसा में पुलिस ने लगभग 144 आरोपियों को चिंहित किया था। 

ACB की बड़ी कार्रवाई: आबकारी विभाग का निरीक्षक और निजी ड्राइवर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस के वोट बैंक में लग गई सेंध- भाजपा समर्थित सुभाषचंद्र का दावा; बोले- आठ MLA करेंगे क्रॉस वोटिंग, सचिन पायलट को लेकर कही ये बड़ी बात

केजरीवाल सरकार के हैल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां ED की Raid, 2.82 करोड़ कैश और सोने के सिक्के बरामद

OMG! इंजन के नीचे बैठकर 190 किमी का सफर, ट्रेन रुकते ही मांगा पानी तो खुला राज

कानपुर हिंसा: 147 इमारतों की पहचान, कभी भी चल सकता है बुलडोजर, शहर काजी बोले; बुलडोजर चला तो कफन बांध कर निकलेंगे

RBI के ऐलान से पहले ही फिर महंगा हुआ कर्ज, इन 3 बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दरें

दर्शन…

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश