आबू रोड (सिरोही)
राजस्थान (Rajasthan) में सिरोही (Sirohi) जिले के आबूरोड (Abu Road) पर गुरुवार अलसुबह हुए भीषण सड़क हादसे ने दिल दहला दिया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रॉले में घुस गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 7 में से 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पर मंजर ऐसा था कि देखने वालों की रूह कांप उठी—चारों तरफ चीख-पुकार, खून से सनी लाशें और मलबे में तब्दील हो चुकी कार।
धमाके की गूंज और चीखों का सन्नाटा
हादसे के दौरान इतनी भीषण टक्कर हुई कि आसपास के इलाके में जोरदार धमाके की आवाज गूंज उठी। घने अंधेरे में तेज रफ्तार कार सीधे ट्रॉले में घुस गई, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, कुछ ही पलों में सबकुछ खत्म हो गया—जो कुछ देर पहले जिंदा थे, वे अब लहूलुहान लाशों में बदल चुके थे।
40 मिनट की जद्दोजहद, लेकिन बचा न सके जिंदगी
हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन मंजर देख रेस्क्यू करना भी मुश्किल हो गया—कार के दरवाजे बुरी तरह फंस चुके थे, शव अंदर ही दबे हुए थे। क्रेन मंगवाई गई, गैस कटर से दरवाजे काटे गए, और करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले जा सके। लेकिन तब तक 6 लोगों की जिंदगी दम तोड़ चुकी थी।
सपनों के शहर से लौट रहे थे
मृतकों की पहचान जालोर जिले के चांदराई गांव निवासी नारायण प्रजापत (58), उनकी पत्नी पोशी देवी (55), बेटे दुष्यंत (24), ड्राइवर कालूराम (40), उनके बेटे यशराम (4) और जयदीप (6) के रूप में हुई। हादसे में सिर्फ जयदीप की मां दरिया देवी (35) बच पाईं, लेकिन उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। यह परिवार अहमदाबाद से इलाज करवाकर लौट रहा था, लेकिन किसे पता था कि वापसी की यह राह मंजिल की बजाय मौत की ओर मुड़ जाएगी।
घर की रौनक बुझी, गांव में मातम
परिवार की इस दर्दनाक मौत से उनके गांव में कोहराम मच गया है। जिन बच्चों की मासूम मुस्कान से घर रोशन था, वे अब सफेद कफन में लिपटे हुए हैं। मातम में डूबे परिजन अस्पताल की मोर्चरी में अपनों के शवों को देखने पहुंचे, तो वहां चीख-पुकार मच गई।
यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि तेज रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक नतीजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन इस भीषण दुर्घटना ने कई जिंदगियों को अंधेरे में धकेल दिया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हिमाचल में शिक्षकों को बड़ा झटका: अनुबंध अवधि के वित्तीय लाभ नहीं मिलेंगे, आदेश वापस
हाई कोर्ट में सिविल जज के पदों पर भर्ती का जारी हुआ नोटिफिकेशन, इतने पदों पर होगी भर्ती
सरकारी कर्मचारियों को मिल सकते हैं 5 प्रमोशन! 8वें वेतन आयोग से नई उम्मीदें
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें