दौसा
दौसा में आयोजित एक भव्य साहित्य एवं कवि संगम समारोह में जिले के वरिष्ठ साहित्यकार शिवचरण भंडाना की राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के आर्थिक सहयोग एवं राष्ट्रीय कवि चौपाल प्रकाशन, बीकानेर द्वारा प्रकाशित की गई पुस्तक ‘ये नन्हे देशभक्त’ का विमोचन साहित्यकार एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी टी. सी. बोहरा, उप जिला कलेक्टर संजय गौरा, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के डायरेक्टर मनोहर लाल गुप्ता, राष्ट्रीय कवि चौपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कासिम बीकानेरी, आकाशवाणी उद्घोषक शंकर पुरोहित, राजस्थान बाल साहित्य अकादमी के बोर्ड मेंबर डॉक्टर अंजीव अंजुम एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जैमन के कर कमलों द्वारा किया गया।
मंचस्थ अतिथियों द्वारा मां शारदे एवं स्व. कन्हैयालाल के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीपांजलि कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। मां शारदे की वंदना कवि राम बाबू ज्योति द्वारा की गई। लेखक के परिवारजनों द्वारा आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण, कंठमाला एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी एवं साहित्यकार व कवि टी. सी. बोहरा ने अपनी कृति “मां से प्यारा नाम नहीं” कविता सुनाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने साहित्य पर विस्तृत व्याख्या करते हुए बाल साहित्य की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि उप जिला कलेक्टर संजय गौरा ने कहा कि बच्चों को सद साहित्य पढ़ने को मिले तो उनमें संस्कारों का निर्माण होता है। उन्होंने लेखक को बाल साहित्य पर पुस्तक के प्रकाशन पर अनंत शुभकामनाएंदीं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी उद्घोषक शंकर पुरोहित ने इस अवसर पर कहा कि भंडाना निरंतर आकाशवाणी पर बाल साहित्य को पेश करते आ रहे हैं।
राष्ट्रीय कवि चौपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कासिम बीकानेरी ने भी भंडाना की पुस्तक ‘ये नन्हे देशभक्त’ में उनकी लेखन प्रतिभा तारीफ़ की। राजस्थान बाल साहित्य अकादमी के बोर्ड मेंबर डॉ. अंजीव अंजुम ने कहा कि भंडाना एक उत्कृष्ट बाल साहित्यकार हैं जो आपको इनकी पुस्तक में देखने को मिलेगा। अपने अध्यक्षीय उद्दबोधन में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण राजस्थान सरकार के डायरेक्टर मनोहर लाल गुप्ता ने कहा कि भंडाना बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।
हाड़ौती के प्रसिद्ध कवि और टीचर शिवचरण सेन की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा राजेंद्र यादव, कवि कृष्ण कुमार सैनी, अशोक खेड़ला, डॉ. निर्मला शर्मा, डॉक्टर रामवीर साहिल, बाबूलाल बोहरा, विनोद गौड़ एवम् रविंद्र चतुर्वेदी सहित 35 साहित्यकार एवं कवियों को श्री कन्हैयालाल स्मृति साहित्य सम्मान – 2023 देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने लेखक की माताश्री का मंच से नीचे उतर कर शॉल ओढ़ाकर एवं कंठ माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अशोक खेड़ला ने मिमिक्री कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम में आजाद कलम मंच, देवगिरी साहित्यिक मंच, सबका घर आश्रम, दौसा विकास संघर्ष समिति एवं राष्ट्रीय कवि चौपाल के पदाधिकारियों ने लेखक शिवचरण भंडाना का साफा, शॉल एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मान किया। सदन में उपस्थित अनेक लोगों ने भी लेखक को मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष ऋषभ शर्मा, सबका घर आश्रम के फाउंडर नवल भांकरी, आजाद कलम मंच के राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र यादव, राष्ट्रीय कवि चौपाल के जिलाध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी, डॉ. निर्मला शर्मा रामगोपाल मैनेजर, बाबूलाल जैमन, एडवोकेट गंगा सहाय शर्मा, डॉक्टर डी. पी. शर्मा, नगर पार्षद सुनीता शर्मा, मोतीलाल भांकरी, नरेश ओसवाल, कैलाश नांगल गोविंद, कैलाश बैंसला, रमेश भंडाना, कैलाश मेंबर, सियाराम बाबूजी, सरदार सिंह गुर्जर, सियाराम पटेल, लक्ष्मण बाबूजी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन फिल्म अभिनेता, कवि एवं साहित्यकार डॉ. रामवीर साहिल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
हाड़ौती के प्रसिद्ध कवि और टीचर शिवचरण सेन की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या
RTH के खिलाफ डॉक्टर्स की हड़ताल ख़त्म, इन आठ बिंदुओं पर बनी सहमति
बस सात साल और करिए इंतजार! अब 2030 के बाद हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे आप
Good News: स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें | जानें नई दरें
