रुक्टा (राष्ट्रीय) के गुरु पूर्णिमा उत्सव में बताई गुरु की महिमा

सांभरलेक (जयपुर )

राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सांभर लेक (जयपुर) इकाई ने महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, केंद्र सरकार ने ये किया बड़ा ऐलान | इसके साथ ही जानिए DA Hike का भी क्या है अपडेट

मुख्य वक्ता आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के पूर्व उप निदेशक डॉ. ओ. पी. दायमा ने अपने वक्तव्य में गुरु पूर्णिमा पर्व का औचित्य बताते हुए कहा कि प्राचीन समय से चली आ रही गुरु-शिष्य परम्परा को जीवन्त बनाए रखना है। उन्होंने महर्षि वेदव्यास के जन्म तथा उनके द्वारा प्रणीत चार वेद, अट्ठारह पुराण और इतिहास परक ग्रन्थ महाभारत का दृष्टांत देते हुए गुरु की महिमा व्यक्त की।

Good News: 7.5 लाख कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी पर बोनस देगी सरकार, जानिए कितना मिलेगा

दायमा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद को तभी आत्म साक्षात्कार हुआ जब उन्हें गुरु परमहंस का आशीर्वाद मिला। गुरु की महिमा अपार होती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रुक्टा (राष्ट्रीय) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी गुरुजनों और विद्यार्थियों के आरोग्य और कल्याण की कामना करते हुए गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी । उन्होंने प्रवक्ता से लेकर गुरु तक की यात्रा को स्पष्ट करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी के मस्तिष्क तक पहुंचे, वह प्रवक्ता होता है। जो मस्तिष्क से आगे बढ़कर विद्यार्थी के मन को टटोल लें, वह शिक्षक, जो विद्यार्थी के हृदय की गहराइयों तक उतर सके, वह आचार्य और वह जो इन सबसे कहीं आगे जाकर विद्यार्थी की आत्मा को स्पर्श कर अंतश्चेतना जाग्रत कर सके, केवल वही गुरु कहलाता है।

डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने आह्वान किया कि हमें शिक्षक नहीं गुरु बनना है। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्र स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है इस अवसर पर उस महान मुक्ति यज्ञ में अनेक शिक्षकों और विद्यार्थियों की आहुति को स्मरण में लाना चाहिए क्योंकि उन्होंने उस समय राष्ट्र की आवश्यकता के अनुरूप अपनी भूमिकाओं का निर्धारण किया और उस महान कार्य में स्वयं को समर्पित कर दिया । एक शिक्षक से हर कालखंड में इसी प्रकार की अपेक्षा की जाती है कि वह समाज की धुरी बनकर राष्ट्र को दिशा देने का कार्य करे।

सैकड़ों सरकारी स्कूल ऐसे जहां रविवार को नहीं, शुक्रवार को होता है साप्ताहिक अवकाश, स्कूलों के नाम तक बदल दिए, बवाल मचा तो हुए जांच के आदेश

मंच संचालन इकाई सचिव डॉ. सुरेश कुमार शर्मा ने किया एवं डॉ. ओम प्रकाश शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में अधिकांश संकाय सदस्यों सहित विद्यार्थी भी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के पश्चात् विद्यार्थियों ने उपस्थित गुरुजनों का वंदन कर आशीर्वाद लिया।

जज ने दे दिया था गलत फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने उसकी बर्खास्तगी पर लगा दी मुहर

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, केंद्र सरकार ने ये किया बड़ा ऐलान | इसके साथ ही जानिए DA Hike का भी क्या है अपडेट

Good News: 7.5 लाख कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी पर बोनस देगी सरकार, जानिए कितना मिलेगा

वकील के जरिए घूसखोरों ने रेप पीड़िता के मुआवजे में से भी मांग लिया कमीशन | वकील और बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों सहित चार गिरफ्तार

सैकड़ों सरकारी स्कूल ऐसे जहां रविवार को नहीं, शुक्रवार को होता है साप्ताहिक अवकाश, स्कूलों के नाम तक बदल दिए, बवाल मचा तो हुए जांच के आदेश

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने