महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन करने पर आभार जताने सीएम गहलोत के आवास पर पहुंचे राजपूत समाज के लोग

जयपुर 

महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन करने पर प्रदेश के राजपूत समाज ने ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर पहुंच कर उनका आभार जताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा सभी फैसले राजस्थान के विकास एवं गरीबों के उत्थान को केन्द्र में रखकर लिए जा रहे हैं। प्रदेश में महाराणा प्रताप, वीर दुर्गादास एवं राणा हमीर के पैनोरमा के निर्माण, 75 करोड़ की लागत से शहीद मेजर शैतान सिंह की स्मृति में म्यूजियम बनाने, अचल सम्पत्ति के प्रावधान का विलोपन कर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण, इडब्ल्यूएस श्रेणी के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क तथा अधिकतम आयु में छूट देने जैसे निर्णय लिए गए हैं।

सोने के बिस्तर पर सोता और सोने की थाली में ही भोजन करता था बैंक का यह चपरासी | 80 करोड़ का गबन करने के बाद चपरासी के ऐसे ठाठ, पर यह बैंक हो गई कंगाल

प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से आए राजपूत समाज के लोग पहले आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ के आवास पर पहुंचे और उनको केसरिया साफा पहनाया। इसके बाद समाज के लोग पैदल-पैदल सीएम आवास की तरफ रवाना हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, बालिकाएं तथा युवा मौजूद थे। समाज के लोग जय शिवा सरदार की, जय महाराणा प्रताप तथा जय भवानी जय भवानी नारे लगाते हुए चल रहे थे।

कार्यक्रम में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, क्षात्र पुरूषार्थ फाउण्डेशन के संयोजक यशवर्धन सिंह झेरली, राजपूत सभा जयपुर के महामंत्री बलवीर सिंह हाथोज, मारवाड़ राजपूत महासभा जोधपुर के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, राजपूत युवा परिषद् के अध्यक्ष करण राठौड़, जय राजपूताना संघ के अध्यक्ष भंवर सिंह रेटा, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा, देवेन्द्र सिंह बूटाटी, श्रीमती बीनू बाईसा कंवर सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

इस मौके पर धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से बोर्ड गठन पर समाज में अपार खुशी है। राठौड़ ने कहा कि रात आठ बजे ही सीएमआर से कार्यक्रम की सूचना मिली। इसके बावजूद बड़ी संख्या में समाज के लोगों का पहुंचना दर्शाता है कि समाज में इसको लेकर कितनी खुशी है। राठौड़ ने कहा कि पहली बार है जब सीएम गहलोत ने प्रत्येक समाज, समुदाय को कुछ न कुछ दिया है।

——————–

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

सोने के बिस्तर पर सोता और सोने की थाली में ही भोजन करता था बैंक का यह चपरासी | 80 करोड़ का गबन करने के बाद चपरासी के ऐसे ठाठ, पर यह बैंक हो गई कंगाल

राजस्थान में मानसून की एंट्री, यहां से किया प्रवेश, अगले चार दिन इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

IT Raid में मिली अरबों की दौलत : 70 किलो गोल्ड, 8 करोड़ कैश और प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद, ड्राइवर और कर्मचारियों के नाम पंद्रह सौ करोड़ के फर्जी बिल | घाटा दिखाकर ऐसे कर रहे थे करोड़ों की टैक्स चोरी

सुबह बारात लौटी, रात में भाई ने दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के 5 लोगों फरसे से काट डाला, फिर खुद को गोली से उड़ा लिया

इस बार रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिल सकता है दिवाली का बोनस | सरकार और पेंशनर्स नेताओं के बीच बनी सहमति, जानिए मीटिंग की अन्य खास बातें

RRC Recruitment 2023: रेलवे में 3624 पदों पर होगी भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन | इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

देर से आने वाले रेलवे के अफसरों और कर्मचारियों पर शिकंजा, अब उठाया जाएगा ये सख्त कदम | रेलवे बोर्ड ने जारी किए नए आदेश

केंद्र सरकार ने खारिज की कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन देने की बात, OPS को लेकर दिया ये जवाब