जयपुर
राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए साल 2021 की एसआई भर्ती (SI recruitment) को पूरी तरह रद्द कर दिया। 859 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा पर शुरू से ही पेपर लीक की छाया थी और जांच में कई ट्रेनी एसआई तक पकड़े गए थे। करीब एक साल से अदालत में अटकी इस भर्ती का फैसला न्यायमूर्ति समीर जैन की खंडपीठ ने अब सुनाया है।
14 अगस्त को दलीलें पूरी होने के बाद कोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई में सरकार का कहना था कि केवल 68 अभ्यर्थी ही गड़बड़ी में पाए गए हैं— जिनमें 54 ट्रेनी एसआई, 6 चयनित उम्मीदवार और 8 फरार आरोपी शामिल हैं। सरकार ने दलील दी कि पूरी भर्ती रद्द करना योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय होगा। दूसरी ओर, याचिकाकर्ताओं ने कहा कि यह परीक्षा ही दूषित थी और इसे बचाना लाखों मेहनती छात्रों के साथ धोखा होगा।
हाईकोर्ट ने सभी पक्षों पर विचार करते हुए कहा— “चयन प्रक्रिया की शुचिता सर्वोपरि है, यदि उस पर संदेह है तो पूरी भर्ती जारी रखना उचित नहीं।” नतीजा यह हुआ कि 2021 की पूरी भर्ती रद्द कर दी गई। कोर्ट ने कहा कि जब पेपर पूरे प्रदेश में फैला और ब्लूटूथ गिरोह तक पहुंच गया था, तो कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह भर्ती मान्य नहीं हो सकती।
इस फैसले से हजारों सफल उम्मीदवारों के सपनों पर पानी फिर गया है। कई ने इस भर्ती के लिए अपनी पिछली सरकारी नौकरी तक छोड़ दी थी। अब सबकी मेहनत और इंतजार पर ताला लग गया है। हालांकि कोर्ट ने संकेत दिया है कि राज्य सरकार नई भर्ती पारदर्शी तरीके से शुरू कर सकती है।
कानूनी तौर पर सरकार के पास विकल्प खुले हैं— वह हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच या सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दे सकती है। लेकिन इसमें और वक्त लगेगा और एसआई पदों पर नियुक्ति की राह और लंबी हो जाएगी।
इधर, याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह फैसला उन लाखों छात्रों की जीत है, जिन्हें पेपर लीक कांड ने नुकसान पहुंचाया था। यह आदेश आने वाली सरकारी भर्तियों के लिए भी एक बड़ा संदेश है कि गड़बड़ी और संदिग्ध चयन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पट्टे के खेल में फंसा VDO | एसीबी ने रिश्वत लेते दबोचा, जेब से बरामद हुई गंदी कमाई
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का कड़ा कदम | हाईकोर्ट के 14 जज बदले, देखें लिस्ट | कई राज्यों में हलचल
कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर
पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक | दिल्ली हाईकोर्ट ने CIC का आदेश पलटा, कहा- निजता पहले
राजस्थान हाईकोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने के साथ ही साफ किया है कि वर्ष 2021 की भर्ती के 897 पद अब नई भर्ती 2025 में शामिल किए जाएंगे। ऐसे में अब कुल 1912 पदों पर सब इंस्पेक्टर भर्ती आयोजित होगी। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 2021 की भर्ती प्रक्रिया में शामिल रहे ऐसे अभ्यर्थी, जो कि अब आयु सीमा को पार चुके हैं, उन्हें भी एसआई भर्ती 2025 में आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें