जयपुर
राजस्थान विधानसभा की सात सीट के उपचुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए। इनमें से भाजपा ने पांच सीट पर जीत दर्ज की जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है। 1 सीट पर BAP ने जीत दर्ज की। इस उप चुनाव में RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का बड़ा झटका लगा है। उन्होंने पत्नी को मैदान में उतार था, लेकिन वह चुनाव हार गईं। मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन मीना भी चुनाव हार गए हैं।
जारी नतीजों के अनुसार खींवसर, झुंझुनू, सलूंबर, देवली-उनिया और रामगढ़ का विधानसभा उपचुनाव भाजपा जीत गई है। वहीं दौसा में कांग्रेस और चौरासी में बीएपी को जीत हासिल हुई है। दौसा की जनता ने लगातार दूसरी बार किरोड़ी लाल मीणा का साथ नहीं दिया। उन्होंने अपने भाई जगमोहन मीणा को जिताने के लिए जनता के बीच जाकर वोटों की भीख तक मांगी, लेकिन ‘पायलट मैजिक’ के आगे उनका जादू नहीं चला। इस सीट पर कांग्रेस के डीसी बैरवा ने उनके भाई जगमोहन को हरा दिया।
अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने अपने निकटतम कांग्रेस के प्रत्याशी आर्यन खान को करीब 14109 वोट से हराया। टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने नरेश मीणा (Naresh Meena) को 50 हजार से ज्यादा वोट से हराया। सलूंबर सीट से भारतीय जनता पार्टी की शांता मीणा जीत गई हैं। उन्होंने कड़े मुकाबले में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के जितेश कटारा को मात दे दी। सलूंबर में बीजेपी के विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ। बीजेपी ने वहां से उनकी पत्नी शांता मीणा को उपचुनाव में उतारा था।
झुंझुनू विधानसभा सीट का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र भांबू ने करीब 44599 वोट से जीत लिया। पहले नंबर पर रहे राजेंद्र भांबू को कुल 89599 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार अमित ओला हैं, जिन्हें इस उपचुनाव में 47000 वोट मिले हैं। राजेंद्र सिंह गुढ़ा को 38610 वोट मिले। खींवसर विधानसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को बड़ा झटका लगा। उन्हें भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने हराया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
CBSE Date Sheet 2025: 10वीं-12वीं एग्जाम की डेट शीट जारी | यहां देखें पूरा टाइम टेबल
शिक्षा विभाग में 11911 कार्मिक प्रमोट | यहां जानें किन पदों पर कितने कर्मचारियों की हुई पदोन्नति
दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू | जानें किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें