राजस्थान कांग्रेस में आखिर शुरू हुईं राजनीतिक नियुक्तियां, यहां देखें किसको क्या बनाया

जयपुर 

REET-2021 Paper Leak Scam में  चारों तरफ से घिरे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब कांग्रेस में असंतोष को थामने के लिए आखिर काफी हील-हुज्जत के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला बुधवार को शुरू कर दिया। अभी 44 राजनीतिक नियुक्तियां की गई हैं। इसमें गहलोत ने सोशियल इंजीनियरिंग का पूरा ध्यान रखा है।

आपको बता दें कि पिछले करीब दो साल से पार्टी में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा था। खासतौर से सचिन पायलट खेमे का पूरा प्रेशर पड़ने के बाद भी गहलोत इन नियुक्तियों को टालते जा रहे थे। इस बाबत मंगलवार को सचिन पायलट का असन्तोषभरा एक बयान भी सामने आ गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अब चुनाव ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए ज्यादा दिन तक नियुक्तियों को टाला गया तो कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।

इस बीच REET-2021 Paper Leak Scam ने भी सरकार को पार्टी में असंतोष का एक मोर्चा बंद करने के लिए घुटनों के बल आना पड़ा और आज राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू करना पड़ा। नीचे देखिए पूरी सूची: