डूंगरपुर
ACB की टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए PHED के अधीक्षण अभियंता (SE) को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार कर लिया। अधीक्षण अभियंता ने करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए के बकाया बिलों को पास करने के एवज में 5लाख रुपए की डिमांड की थी। उसने एक लाख रुपए सत्यापन में वसूल कर लिए और 2 लाख रुपए लेते हुए आज दबोच लिया गया। रिश्वत के दो लाख रुपए आवास में अलमारी से बरामद कर लिए।
घर के टैंक में डूबा सरकारी स्कूल का शिक्षक; मौत, बाहर पड़ी थी चप्पल और शॉल
ट्रैप की यह कार्रवाई ACB की डूंगरपुर (Dungarpur) टीम ने की।गिरफ्तार किए गए विभाग के अधीक्षण अभियंता का नाम अनिल कछवाहा है। परिवादी ठेकेदार ने एसीबी को शिकायत दी थी कि जल-जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) के अन्तर्गत साबला ब्लॉक में करवाए गए कार्यों के करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए के बिल बकाया चल रहे थे। इन बिलों को पास करने की एवज में अधीक्षण अभियंता ने 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग की थी। आज ही शाम की ट्रेन से जयपुर मीटिंग में अधीक्षण अभियंता को रवाना होना था। इससे पहले रिश्वत के पैसों के लिए स्टॉफ को दोपहर को रवाना ही किया था। ठेकेदार के मान-मनोव्वल के तीन लाख में सौदा तय हुआ।
इस शिकायत के बाद एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी की डूंगरपुर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस रतन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह एवं अन्य ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल कछवाहा को परिवादी से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी अधीक्षण अभियंता ने शिकायत के सत्यापन के दौरान भी 13 दिसंबर को परिवादी से 1 लाख रुपए रिश्वत के रूप में वसूले थे।
जयपुर मीटिंग में जा रहा था
एसई अनिल कच्छवा की बुधवार को जयपुर में जल जीवन मिशन को लेकर बैठक थी। इसके लिए पिछले दो दिन से तैयारी चल रही थी। उन्हें आज रात की ट्रेन से जयपुर पहुंचना था। इससे पहले उदयपुर जोईट जॉइंट डायरेक्टर आफिस में प्रजेंटेशन चेक कराना था। इसके लिए उन्होंने सहायक स्टॉफ को दोपहर को रवाना कर दिया था। उन्हें उदयपुर जोइंट डायरेक्टर आफिस से मिटिंग दस्तावेज जांच कराकर रेलवे स्टेशन इंतजार करने के निर्देश दिए थे। पीएचईडी एसई आफिस स्टॉफ उसी के अनुरुप दोपहर को रवाना हो गया। उन्होंने रिश्वत के पैसे लेने के लिए शाम छह बजे रवाना होने का निर्णय लिया था। इसके लिए पीएचईडी आफिस के कार डाइवर को निर्देश दिए थे। शाम को रेलवे स्टेशन उदयपुर जाना है। उन्होंने रिश्वत का पैसा लेने के लिए स्टॉफ सदस्य को पहले रवाना कर दिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
घर के टैंक में डूबा सरकारी स्कूल का शिक्षक; मौत, बाहर पड़ी थी चप्पल और शॉल
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
