भुसावर
भुसावर के सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय पर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 4572 प्रकरणों का जरिये राजीनामा निस्तारण किया जाकर 4652367 रूपये का अवार्ड पारित किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिता मीणा ने बताया है कि लोक अदालत में न्यायालय में लंबित कुल 117 फौजदारी सिविल एनआईएक्ट प्रकरणों का जरिये राजीनामा, रेवेन्यू विभाग से 4411 प्रकरणों एवं बैक रिकवरी मामलों में कुल 44 प्रकरणों सहित उक्त लोक अदालत में कुल 4572 प्रकरणों का जरिये राजीनामा निस्तारण किया जाकर 4652367 रूपये का अवार्ड पारित किया गया।

इस दौरान प्रकाशचन्द शर्मा अधिवक्ता सदस्य लोक अदालत, सुरेन्द्र कुमार तहसीलदार, अधिवक्तागण शांतिस्वरूप शर्मा, धनेन्द्र पाण्डेय, शोभित व्यास, मनोज दत्त पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, पप्पूराम जाटव, मोहित पहाडिया सहित न्यायिक कर्मचारी मोहनप्रकाश शर्मा, जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, हंसराम गुर्जर, अनिल कुमार, रामसिंह तथा बैंक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें