कोटा में दर्दनाक हादसा: चम्बल नदी में समाई बारातियों से भरी कार, दूल्हा समेत सभी नौ लोगों की मौत 

कोटा 

राजस्थान के कोटा शहर में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बारातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार कार नयापुरा में  छोटी पुलिया के पास चंबल नदी में जा गिरी। इससे कार में सवार दूल्हा समेत सभी नौ लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और निगम के गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाया गया। नदी में डूबे सभी लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। मृतकों में कुछ जयपुर निवासी हैं।  

इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्वीट कर दुख जताया है

जानकारी के अनुसार बारात वाल्मीकि समाज के लोगों को लेकर चौथ का बरवाड़ा से मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रही थी। जब वहां से गुजर रहे लोगों ने कार डूबते देखा, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। लेकिन तब तक सभी लोगों को मौत हो चुकी थी। सभी लोगों के शव बाहर निकल लिए गए हैं। कार नदी में कब गिरी, ये किसी को जानकारी नहीं है। अभी तक जो सूचनाएं मिली हैं उसके अनुसार मृतकों में से किसी की बात आज सुबह 5:00 बजे अपने परिजनों से किसी होटल पर चाय पीते समय हुई थी। माना  जा रहा है कि हादसा संभवतया उसके बाद का है।

केशोराय पाटन से होते हुए बूंदी रोड से इन लोगों ने कोटा शहर में प्रवेश लिया थाऔर चंबल की रियासत कालीन बिना मुंडेर की छोटी पुलिया से गुजर रहे थे ऐसे में कार अनियंत्रित होकर पानी में गिर गईपुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर उनके परिजनों से संपर्क किया. ऐसे में अब बारात वापस लौट गई है।

इनकी हुई मौत
चौथ का बरवाड़ा निवासी (23) दूल्हा अविनाश वाल्मीकि, उसका भाई केशव (30), वाहन चालक इस्लाम खान (35) , टोंक फाटक जयपुर गौतम नगर हरिजन बस्ती निवासी कुशाल (22) पुत्र राजेश कुमार, शुभम (23) पुत्र ज्ञानचंद, रोहित (22) पुत्र घनश्याम, जनता कॉलोनी घाटगेट निवासी विकास (24) पुत्र दिलीप, ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर आमागढ़ निवासी राहुल (25) पुत्र रामबाबू और इंदिरा नगर बस्ती मालवीय नगर जयपुर निवासी मुकेश (35) पुत्र भंवर लाल गोचर

उज्जैन की गौरी से हुई थी सगाई
अविनाश की सगाई भी 6 महीने पहले उज्जैन निवासी गौरी उर्फ जया से हुई थी वहां भी तीन बहनों की शादी थीजो पूरी तरह से मातम में बदल गई है मोर्चरी के बाहर दूल्हे के परिजन और दुल्हन के परिजन भी पहुंच गए है सभी का रो रो कर बुरा हाल है

परिवार ने बताया कि कार में अविनाश के साथ दोस्त और कुछ रिश्तेदार शामिल थे। इनके साथ बारातियों की एक बस भी जा रही थी, जो आगे निकल गई थी। इस बस में 70 लोग सवार थे। ये लोग बरवाड़ा से 2 बजे रवाना हुए थे।

CM का ट्वीट
सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है  और कहा है कि कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण हैकलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली हैमेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैंईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें

हिंदू प्रतीक ‘स्वास्तिक’ पर कनाडा में बवाल, सरकार कर रही बैन करने की तैयारी, जानें क्या है मामला

‘रोडशो’ करके इस बैंक में हिस्‍सेदारी बेचेगी सरकार, शुरू की खरीदारों की तलाश

वर्चुअल सुनवाई के दौरान कोल्ड ड्रिंक पीते दिखा पुलिस ऑफिसर, जज ने दी ऐसी सजा

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

रेलवे के पांच अधिकारी और कर्मचारी निलंबित, जनिए क्या था इनका कसूर