दौसा
पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के सहयोग और प्रेरणा से तीन दिन से चल रहा किशोर उम्र के बच्चों का रचना शिविर भारी उत्साह के साथ अकादमी के सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा के सानिध्य में शुक्रवार को दौसा में सम्पन्न हो गया। शिविर में बड़ी संख्या में किशोर, किशोरियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य सम्पन्न हुआ।
गहलोत ने महिला का हटाया घूंघट तो खड़ा हो गया बवाल, भाजपा ने पूछा फिर ये सवाल
प्रशिक्षक एवं अकादमी सदस्य अंजीव अंजुम ने बताया कि अनुराग सेवा संस्थान लालसोट द्वारा भारत स्काउट गाइड जिला अभिरुचि जिला मुख्यालय द्वारा आयोजित इस अभिरुचि शिविर में बाल साहित्य रचना लेखन शिविर में आज अन्तिम दिवस को साहित्यकारों के सहयोग से बच्चों ने लेखन की बारीकियों को ध्यान लगाकर समझा। बच्चों ने बाल कहानी लेखन तथा बाल कविता लेखन की बारीकियों को समझ कर खुद भी लेखन में हाथ आजमाए। उन्होंने कहा कहा कि बच्चों की किताबें न केवल नया ज्ञान प्रदान करती हैं – बच्चों की शब्दावली को समृद्ध करके और उनके संचार कौशल को बढ़ाकर – बल्कि जीवन की समस्याग्रस्त परिस्थितियों के दौरान भावनात्मक समर्थन भी सुनिश्चित करती हैं।

कार्यशाला में बच्चों द्वारा बाल गीत तथा बाल कहानियां स्वयं द्वारा लिखी गई जिन्हें प्रशिक्षकों द्वारा सुधार कर उनका वाचन बच्चों के सामने बच्चों द्वारा ही कराया गया। कार्यशाला से बच्चों को बाल साहित्य के बारे में जहां जानकारी मिली वहीं उनमें पढ़ने तथा लिखने की रूचि भी जागृत हुई।
अनुराग सेवा संस्थान लालसोट के संस्थपक सियाराम शर्मा ने बताया कि स्काउट एक जीवन जीने की कला है। इसने हमारे मन में सेवा, समर्पण के भाव उत्पन्न होते हैं। इस कार्यशाला से हमें बाल साहित्य की बारीकियों का ज्ञान प्राप्त हो रहा है। यह हमारे जीवन में एक अच्छा अनुभव है। सीओ गाइड इंदु तंवर ने कहा कि बच्चों के साहित्य से हमें पढ़ने की रुचि जागृत होगी। इस कार्यशाला से हमें रचनाएं लिखने का मौका मिला है।

शिविर प्रभारी प्रदीप सिंह सीओ स्काउट ने बताया कि 5 दिवसीय साहित्यिक कार्यशाला नए प्रकार का प्रयोग है जिसका अच्छा परिणाम प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर नव अंकुरित बाल रचनाकारों का सम्मान भी किया गया तथा अकादमी की ओर से लगभग 200 बच्चों को पुस्तकें वितरित की गई। कार्यक्रम के संयोजक संजीव कुमार रावत ने सभी का स्वागत किया। अनुराग संस्थापक सियाराम शर्मा ने बच्चों को सम्मानित किया। कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।
नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
गहलोत ने महिला का हटाया घूंघट तो खड़ा हो गया बवाल, भाजपा ने पूछा फिर ये सवाल
राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार की होगी शुरुआत, मिलेंगे 11-11 लाख, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल