कच्चा परकोटा संघर्ष समिति ने विश्वेन्द्र सिंह को याद दिलाई अपनी मांग, कहा; शीघ्र जारी कराई जाए पट्टे दिलाने की गाइड लाइन

भरतपुर 

कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति भरतपुर के एक प्रतिनिधि मण्डल ने गुरूवार को सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई के दौरान केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से मुलाकात कर अपनी मांग फिर याद दिलाई और एक ज्ञापन देकर मांग की कि भरतपुर शहर के चारों ओर स्थित परकोटा (कच्चा डण्डा) पर वर्षों से काबिज लगभग 2000 हजार परिवारों को स्टेट ग्रान्ट व स्टेट ग्रान्ट 69 ए के पट्टे दिलाने की गाइड लाइन शीघ्र जारी कराई जाए।

प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन में अवगत कराया कि स्वायत्त शासन विभाग राज सरकार की ओर से परकोटे वाले के साथ दोहरे मापदण्ड अपनाए  जाकर नियमन दर व मापदण्ड अलग से निर्धारित किए  जा रहे हैं। जो न्यायसंगत नहीं है। ज्ञापन में बताया गया कि भरतपुर शहर की पुरानी आबादी की भूमि और कच्चे डण्डे की भूमि एक ही आराजी खसरा नम्बर एवं एक ही किस्म गैर मुमकिन आबादी राजकीय भूमि राजस्व रिकार्ड दर्ज भूमि है।

ज्ञापन में कहा गया कि शहर की पुरानी मैदानी आबादी भूमि पर काबिज लोगों को इन अभियानों में स्टेट ग्रान्ट एवं 69 ए के तहत सरकार की गाइड लाइन एवं आदेशों के तहत पट्टे दिए जा रहे हैं। किन्तु कच्चे परकोटे पर वर्षों से काबिज लोगों को पट्टे देने के लिए अलग से नियमन दर व मापदण्ड तय करने के नाम पर गाइड लाइन जारी नहीं की जा रही है। जबकि कच्चे परकोटे पर बसे हुए परिवार भी स्टेट ग्रान्ट एवं 69 ए के तहत पट्टे लेने के अधिकारी हैं। लेकिन स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कच्चे डण्डे वालो से नियमन राशि लेकर सौतेला व्यवहार कर नियमन दर तय कर गाइड लाइन जारी करने की प्रक्रिया चलायी हुई है। जो एक भेदभाव / पक्षपात पूर्ण है। इस भेदभाव / पक्षपात पूर्ण कार्यवाही को रोका जाकर स्टेट ग्रान्ट एवं 69 ए के तहत कच्चे परकोटे के पट्टे दिलाने की शीघ्र गाइड लाइन जारी कराने की कार्यवाही कराई जाए।

प्रतिनिधि मण्डल में संघर्ष समिति भरतपुर के संयोजक जगराम धाकड, श्रीरामचन्देला, यदुनाथ दारापुरिया, कृष्ण कश्यप, बाबू लाल, कैप्टन प्रताप सिंह, मानसिंह सागर, राजवीर सिह चौधरी, ओमप्रकाश मिश्रा, अशोक वर्मा, राजकुमार राजू, गोपीकान्त शर्मा, खैमचन्द, मिश्रीलाल, नरेश शर्मा, वीरेन्द्र गोठिया, निरंजन चौधरी, जगदीश खण्डेलवाल, भीम सिह सहित पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज आदि शामिल थे।

1988 Road Rage Case: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की कैद

घूस लेते हुए तहसीलदार गिरफ्तार, साथ में सहायक प्रशासनिक अधिकारी और दलाल भी ACB के हत्थे चढ़ा

ज्ञानवापी मस्जिद: सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट को सुनवाई करने से रोका, जानिए वजह

बैंक में दिनदहाड़े डकैती, कर्मचारियों को बंधक बना 16 लाख कैश लूट ले गए बदमाश

भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, नौ घायल

अनुकंपा नियुक्ति पर कैट का बड़ा फैसला, रेलवे कर्मचारी की बेटी को नहीं दी नियुक्ति, जानिए वजह

डा. सत्यदेव आज़ाद की पुस्तक ‘वाक – कला’ का विमोचन

चर्बी की गांठ (लिपोमा) का कारण, उपचार, घरेलू नुस्खे

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा