Jaipur cricket league- 2022: वार्डों की टीमों के बीच लग रहे जोरदार चौके-छक्के

जयपुर 

स्वाधीन फाउंडेशन के तत्वावधान में शुरू हुई Jaipur cricket league- 2022 में वार्डों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। खिलाड़ी जमकर चौके – छक्के लगा रहे हैं।

स्वाधीन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि जयपुर की सभी विधानसभा क्षेत्रों के वार्डों में क्रिकेट मैच का आयोजन शुरू हो गया है। क्रिकेट लीग में विद्याधर नगर विधानसभा, झोटवाड़ा विधानसभा, बगरू विधानसभा, मालवीय नगर विधानसभा के वार्डो में क्रिकेट मैच आयोजित हुए।

विद्याधर नगर विधासभा क्षेत्र
विद्याधर नगर विधासभा क्षेत्र के कॉर्डिनेटर धीरज शर्मा ने बताया कि वार्ड 20 औऱ वार्ड 6 के बीच मुक़ाबले में वार्ड 6 विजयी हुई। वार्ड 34 और वार्ड 6 के मुकाबले में वार्ड 34 की टीम ने जीत हासिल की।वार्ड 20 और वार्ड 34 के बीच मैच टाई रहा। फिर सुपर ओवर मैच से हुए फैसले में वार्ड 20 ने जीत हासिल की।

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कॉर्डिनेटर प्रेम बागड़ा ने जानकारी दी कि संस्कार एकेडमी पर खेले गए वार्ड 59 और वार्ड 63 के मैच में वार्ड 63 की टीम एक रन से जीती। वार्ड 49 और वार्ड 63 के बीच मुकाबले में वार्ड 49 की टीम ने 53 रन से जीत हासिल की। वार्ड 56 औऱ वार्ड 49 की टीम के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। इस मैच में वार्ड 49 की टीम विजयी रही।

बगरू विधानसभा क्षेत्र
बगरू विधानसभा क्षेत्र के कॉर्डिनेटर अशोक चौधरी के अनुसार वार्ड 111 की टीम ने 2 मैच जीत बढ़त हासिल की। वार्ड 104 ने 2 में से 1 मैच जीता। वार्ड 118 की टीम दोनों मैच हार गई।

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कॉर्डिनेटर ओम मोटवानी ने बताया कि वार्ड 65 औऱ वार्ड 77 के मुकाबले में  वार्ड 65 की टीम 36 रन से जीती। वार्ड 71 और वार्ड 65 के मुकाबले में वार्ड 71 की टीम 17 रन जीती। वार्ड 77 का मुकाबला वार्ड 71 से हुआ। इसमें वार्ड 71 की टीम ने जीत हासिल की।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?