भरतपुर में दिनदहाड़े व्यापारी का सिर फोड़ा, गुस्साए व्यापारियों ने किया बाजार बंद

पहाड़ी (डीग)

भरतपुर (अब नव गठित डीग जिला) के पहाड़ी थाना इलाके में रविवार को दिनदहाड़े कुछ लोगों ने एक व्यापारी का सिर फोड़ दिया। इससे गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया और थाने पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एक ज्ञापन भी पुलिस को दिया गया।

सभी व्यापारियों ने रविवार को अपनी दुकानें बंद कर दी और नारेबाजी करते हुए थाने पहुंच गए। व्यापारियों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही व्यापारियों ने चेतावनी दी कि आरोपी गिरफ्तार नहीं किए तो आंदोलन किया जाएगा।

बताया गया कि पहाड़ी कस्बे के मुख्य बाजार में फुटवियर की दुकान की दुकान चालाने वाले विजय कुमार का गामड़ा के रहने वाले हाकम, मुबीन और मुंशी खां से खेत को लेकर विवाद चल रहा था। और यह केस खत्म भी हो गया था। व्यापारी के बेटे चंद्रशेखर का कहना है कि आज अचानक हाकम, मुबीन और मुंशी खां दुकान पर आए। कुछ देर में 20-25 लोग हाथों में लाठी डंडे और हथियार लेकर दुकान पर आ गए और आते ही उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी।

घटना में चंद्रशेखर के सिर पर चोट लगी। हमलावर चंद्रशेखर की जेब से 65 हजार रुपए लूट कर ले गए। घटना से नाराज व्यापारियों ने तुरंत सारा बाजार बंद कर दिया और नारेबाजी करते हुए थाने पहुंच गए। जहां सीएम के नाम के सीओ को ज्ञापन दिया और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की। पुलिस ने आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

Latest Weather Update: भीषण चक्रवात में बदला तूफान ‘बिपरजॉय’ | अगले पांच दिन भारी बारिश, देशभर के इन छह राज्यों के लिए यलो अलर्ट

हरियाणा में ट्रिपल मर्डर: पत्नी और दो सालों की गोली मारकर हत्या

राजस्थान हाईकोर्ट के जज को ठगने की कोशिश | कॉलर ने मांगी खातों की डिटेल, नहीं दी तो अभद्रता पर उतर आया

इस सम्भागीय आयुक्त के CBI की रेड में मिला छह करोड़ कैश, आठ लाख की घूस लेते हुए किया गया था गिरफ़्तार | अकूत दौलत का हुआ खुलासा

REET Paper Leak Case: मंत्री सुभाष गर्ग के करीबी डा. बनय सिंह से ED ने की 15 घंटे पूछताछ, ये जानकारी आई सामने | घर से अहम दस्तावेज जब्त

चीख रही थी अबला जर जर…