राजस्थान में हवाला कारोबार का भंडाफोड़, कार से 1.36 करोड़ कैश बरामद, एक गिरफ्तार

बीकानेर 

राजस्थान में पुलिस ने मंगलवार आधी रात के बाद करीब दो बजे नाकाबंदी के दौरान एक कार से एक करोड़ 36 लाख 5 हजार कैश बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया हैपूछताछ के दौरान आरोपी रुपयों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

बीकानेर में सदर थाना पुलिस ने  को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक तेजस्‍वनी गौतम के निर्देशानुसार देर रात जिलेभर में पुलिस नाकेबंदी करवाई गई थी। इस दौरान सदर थानाप्रभारी लक्ष्‍मण सिंह राठौड़ की अगुवाई में पुलिस टीम ने श्रीगंगानगर चौराहे पर चैकिंग के दौरान एक सफेद कार से बैग में भरे हवाला के एक करोड़ 36 लाख 5 हजार रुपए बरामद किए। गिरफ्तार आरोपी का नाम हनुमान मंदिर नत्‍थूसर नयाशहर निवासी भवानी प्रजापत है।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सोमवार को रात 11 बजे से दो बजे तक विशेष नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान श्री गंगानगर सर्किल पर नाकाबंदी की हुई थी। एएसपी हरीशंकर व सदर एसएचओ लक्ष्मण सिंह को एक कार में हवाला के करोड़ों रुपए ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर दोनों अधिकारी श्री गंगानगर सर्किल पर पहुंचे।

तभी एक कार को रोक कर तलाशी ली गई। कार से एक करोड़ 36 लाख रुपए मिले। पुलिस ने कार चालक से रुपयों के बारे में पूछताछ की लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस वह रकम व कार जब्त कर ली। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी गौतम ने बताया कि जब्त राशि के बारे में आयकर विभाग को सूचित किया गया है। उक्त इतनी बड़ी रकम कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी। इस बारे में पूछताछ कर रहे है। वह किसी ट्रांसपोर्टर के लिए काम करता है। उसने अब तक ट्रांसपोर्टर का नाम नहीं बताया है। शुरुआत में पूछताछ के दौरान कार चालक ने 35 से 40 लाख रुपए होने की बात कही इसके बाद गाड़ी की पूरी तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिग्गी और पीछे वाली सीट पर रखी हुई राशि बरामद की गई बरामद की गई राशि में ₹500 के नोट ज्यादा हैं₹2000 के नोट भी हैं और कुछ ₹100 के नोट की गड्डी भी है

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

महिलाओं की विशाल जनजागरण रैली से भगवामय हुई भरतपुर नगरिया | तीस मार्च को श्रीराम जन्मोत्सव की भरतपुर में बड़ी तैयारी

गहलोत सरकार को बड़ा झटका: रिश्वत के मामले में RSS प्रचारक निम्बाराम के खिलाफ हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, नहीं मिला कोई सबूत | भाजपा विधानसभा में बोली ‘अब तो कुछ शर्म करो’

छह साल में दूसरी बार इस जज को किया बर्खास्त, हाईकोर्ट की सिफारिश पर सरकार का एक्शन

अब इस राज्य में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

इस हाईकोर्ट में निकली सिविल जज की बम्पर भर्ती, इस डेट तक कर दें अप्लाई | जानें सैलरी और चयन प्रक्रिया

मेडिकल क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं’| कंज्यूमर कोर्ट का बड़ा आदेश