रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव पर वैर में निकली भव्य शोभायात्रा | दर्जनों मंदिर जगमगाए

वैर (मुरारी शर्मा)

अयोध्या में भगवान् रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर कस्बा वैर के बाबा मनोहर दास मंन्दिर से बैण्ड बाजे की स्वरलहरियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान् श्री राम, लक्ष्मण,एंव सीता माता तथा हनुमान जी की विभिन्न जीवन्त झांकियां थी।

शोभायात्रा में भक्त जन जय श्री राम का संकीर्तन करते हुए तथा भगवान् श्रीराम का जय घोष करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के बाद बाबा मनोहर दास मंन्दिर प्रांगण में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जाकर भगवान् राम की आरती की   गई और उसके बाद सभी भक्त जनों को प्रसादी का वितरण किया गया।

सीताराम मन्दिर में प्रतिमाओं का अभिषेक
इसी अवसर पर कस्बा के सीताराम मन्दिर में भी भगवान् राम, लक्ष्मण एवं सीता माता की प्रतिमाओं का अभिषेक किया जाकर उन्हें नयी पोषाक धारण कराई गयी। मन्दिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया और रोशनी की गई। रामदल कीर्तन गायन मंडल के द्वारा धार्मिक भजनों का गायन किया गया।शाम को भगवान् की आरती की जाकर भक्त जनों को प्रसादी वितरित की गई।

इन मंदिरों में भी हुए भव्य आयोजन
न्यायालय परिसर में स्थित हनुमान जी मन्दिर को सजाया जाकर सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया। तथा प्रसादी का वितरण किया गया। कस्बा के सिद्ध हनुमान मन्दिर, बाबडी वाले हनुमान मन्दिर, गढवाले हनुमान मन्दिर, अस्तल वाले हनुमान मन्दिर, बालाद्वारी हनुमान मन्दिर, कोठारी वाले हनुमान मन्दिर, रूण्डीवाले हनुमान मन्दिर, अखाड़े वाले हनुमान मन्दिर, बाबा मनोहर दास मन्दिर, गायत्री शक्ति पीठ पर आकर्षित रोशनी की जाकर मिट्टी के दीप प्रज्ज्वलित किये गए।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

श्रीराम मंदिर ‘अयोध्या प्रसाद’ की आड़ में मिठाइयों की बिक्री कर रहा था एमेज़ॉन, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने थमाया नोटिस | कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की शिकायत पर कार्रवाई

बैंक क्लर्क का बदल जाएगा अब पदनाम, इस नाम से जाने जाएंगे | कामकाज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

फार्मासिस्ट पर नकेल; अब डॉक्टर की पर्ची पर ही बेच सकेंगे एंटीबायोटिक दवाएं, डॉक्टर्स को भी पर्ची पर लिखनी होगी वजह | केंद्र सरकार ने इसलिए बरती सख्ती

इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता साफ, भर्ती नियमों में संशोधन को सरकार ने दी मंजूरी | कॉलेजों में खाली  हैं 3800 पद

UGC बना रहा है लेखकों की टीम, 12 भारतीय भाषाओं में लिखी जाएंगी ग्रेजुएशन की किताबें | आप भी हैं लेखक तो इस डेट तक करें अप्लाई

ये रहा नए साल का इनकम टैक्स कैलेंडर, नोट कर लीजिए टैक्स से जुड़े कामों की डेट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें