हलैना
पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने कस्बा हलैना के निकट एक समारोह में भरतपुर (Bharatpur) और डीग (Deeg) जिलों की सबसे बड़ी समस्या पानी और बढ़ते हुए अपराध को बताया और कहा कि भरतपुर और डीग जिले में पानी और रोजगार की ज्यादा जरूरत है ‘दोनों सरकारों को मिलकर यहां पानी और रोजगार का प्रबंध करना चाहिये।
रद्द हो सकती है सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा- 2021, पुलिस मुख्यालय ने सरकार को की सिफारिश
पंडित रामकिशन ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में मध्यप्रदेश हमेशा कुछ ना कुछ विवाद पैदा करता रहा है जबकि यमुना जल में हरियाणा आपत्ति करता है। लेकिन पांचना बांध का पानी ही एक ऐसा पानी है जो अपना है और किसी दूसरे राज्य का कोई हस्तक्षेप नहीं है। अगर राज्य सरकार चाहे तो इस पानी का आसानी से बंटवारा कर सकती है।

पंडित रामकिशन ने कहा कि 1977 में बाढ़ नियंत्रण के लिये गम्भीर नदी पर पांचना बांध बनाया गया था जिसका पानी स्टोरेज 685 50 एमसी एफटी था जिसके द्वारा किसानों की 28 हजार एकड़ भूमि को सिंचाई पानी देने की व्यवस्था की गई थी लेकिन वर्ष 2005 तक इस पर ओछी राजनीति की गई। केन्द्र सरकार की बगैर स्वीकृति के इस बांध की भराव क्षमता 685 . 50 एमसीएफटी से बढ़ाकर 2100 एमसीएफटी कर दी गई । वहीं बजाय सिंचाई क्षेत्र के बढ़ाने के उल्टे घटाकर 24670 एकड़ सिंचित भूमि कर दिया गया और वो पानी भी भरतपुर को जरूरत के वक्त कभी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पांचना बांध से हमारा पानी 1414.50 एमसीएफटी पानी गैर कानूनी ढंग से रोक दिया गया और सिंचाई का रकबा 3330 एकड़ कम कर दिया गया। यह सब ‘ राइपोरियन ‘ सिद्धांत के विरुद्ध है। इस पानी को भी किसानों एवं विश्व धरोहर केवलादेव राष्ट्रीय पार्क को दिया जाना चाहिए।
पंडित रामकिशन ने कहा कि बच्चियों के साथ बढ़ते घिनौने अपराध सभ्य समाज पर कलंक है। उन्होंने लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिये पेड़ लगाने तथा प्लास्टिक पन्नियों का उपयोग नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बहुत ज्यादा बेरोजगारी बढ़ जायेगी और करोड़ों लोगों के रोजगार छूट जाएंगे। सरकार को इस पर भी गम्भीरता से विचार करना चाहिये।
कार्यक्रम में किसान नेता और पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह जाट ने कहा कि खेती की लागत कम करने के लिये सिंचाई के पानी की जरूरत है। किसान बगैर पानी के परेशान है। उन्होंने कहा कि किसानों को संगठित होकर सामाजिक बुराईयों को मिटाने एवं अपने हक के लिये संघर्ष करना चाहिये। उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनेताओं के अलावा जिले के सभी पेंशनभोगी पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों को जनहित के सवालों को उठाना चाहिये। कार्यक्रम में टीकम सिंह सैनी, होती लाल सैनी ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया जबकि मंच का संचालन शिव सिंह सैनी ने किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रद्द हो सकती है सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा- 2021, पुलिस मुख्यालय ने सरकार को की सिफारिश
नए पैनल से लोक अभियोजकों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक | जानें वजह
2 जिलों में नगर निगम, 3 नए नगर परिषद और 7 नई नगर पालिका घोषित | 4 नगर पालिका भी क्रमोन्नत
Good News: RAS के 733 पदों के लिए होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से कर सकते हैं अप्लाई
ACB की बड़ी कार्रवाई: CGST इंस्पेक्टर 1.40 लाख रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार, संविदकर्मी भी पकड़ा गया
भरतपुर की लावण्या ने राजस्थान के लिए जीता पहला गोल्ड मेडल
राजस्थान में अगले तीन दिन फिर होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी | जानें कैसा रहेगा आपके जिले का हाल
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें