जयपुर
डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन (District Advocates Bar Association) जयपुर के चुनाव में गजराज सिंह राजावत को दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संदीप शर्मा को 314 मतों से पराजित किया। गजराज सिंह राजावत को 967 वोट मिले, जबकि संदीप शर्मा को 653 वोट मिले। गजराज सिंह राजावत ने अपनी जीत का श्रेय युवा अधिवक्ताओं और अपनी चुनाव टीम को दिया।
शुक्रवार को हुए चुनाव में कुल 1831 में से 1653 वकीलों ने मतदान किया था। शनिवार को मतगणना हुई, जिसमें गजराज सिंह राजावत दूसरी बार अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किए गए। इसके अलावा नरेंद्र सिंह राजावत 728 वोटों के साथ महासचिव के पद पर चुने गए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दिलीप सिंह और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रेम प्रकाश शर्मा विजयी घोषित किए गए हैं। 994 वोट लेकर दीक्षा आर्य सांस्कृतिक सचिव चुनी गई। इसी तरह नंदकिशोर कुमावत संगठन सचिव, भानु प्रताप सिंह संगठन सचिव, अशोक कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष प्रियंका गॉड उपकोषाध्यक्ष चुनी गई हैं।
अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद गजराज सिंह राजावत ने कहा कि वह वकीलों के हित में काम करेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि युवा अधिवक्ताओं को स्थाई फंड दिया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व कोर्ट में आरएएस अधिकारियों को लगाया जाता है। इससे प्रभावशील अधिवक्ता तो अपने हिसाब से डिसीजन करा लेते हैं, लेकिन जूनियर अधिवक्ताओं को नुकसान होता है। ऐसे में उनकी प्राथमिकता रहेगी कि राजस्व कोर्ट में आरएएस अधिकारियों की जगह ज्यूडिशियल अधिकारी लगाए जाएं, ताकि भ्रष्टाचार कम हो। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के हित में कई कार्य पेंडिंग पड़े हैं और उनकी प्राथमिकता रहेगी कि उन पेंडिंग कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ता जब आते हैं तो उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। राजावत ने वे वायदा किया कि वे नए अधिवक्ताओं की समस्याओं का भी समाधान कराएंगे।
अपनी जीत के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी और मिठाई खिलाई। गजराज सिंह राजावत की अध्यक्ष पद पर जीत के बाद आतिशबाजी भी की गई। जीत के बाद गजराज सिंह शेखावत ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ विजयी जुलूस भी निकाला। इन पदों के अलावा दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के चुनाव में कार्यकारिणी सदस्यों का भी निर्वाचन किया गया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सतीश पूनिया को BJP ने सौंपी नई जिम्मेदारी
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
OMG! रोडवेज बस में वसूला प्रेशर-कुकर और हीटर का किराया, सरकार की हो रही है किरकिरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
