हनुमानगढ़
राजस्थान (Rajasthan) में हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले के शेरड़ा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया। गृह क्लेश की वजह से पहले मां ने अपने 8 साल के बेटे के साथ कुंड में छलांग लगाकर जान दे दी, फिर यह खबर सुनते ही पति ने खेत में कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।
कुछ ही घंटों में उजड़ गया पूरा परिवार
इस हृदयविदारक घटना में पति-पत्नी और मासूम बेटे की जिंदगी कुछ ही घंटों में खत्म हो गई। पुलिस ने बताया कि सोनिया (मृतका) घर में अकेली थी, क्योंकि उसकी सास गांव में एक शादी समारोह में गई हुई थी और ससुर किसी काम से भादरा गए थे। इसी दौरान उसने अपने बेटे मयंक (8) के साथ कुंड में छलांग लगा दी।
जब पति प्रीतम को इस घटना की खबर मिली, तो वह खेत में काम कर रहा था। सदमे में उसने भी खेत में पड़ा कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।
गांव में पसरा मातम, कोई नहीं कर सका यकीन
तीन मौतों की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। हर कोई इस त्रासदी से हिल गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और अब परिजनों को सौंपने की तैयारी हो रही है। परिवार के सदस्यों ने किसी पर कोई संदेह नहीं जताया और इसे गृह क्लेश का मामला बताया है। हालांकि, आखिर क्या था इस घटना के पीछे का सच? यह पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर में खौफनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने छीना मां और दो बेटियों का जीवन
बैंक बैलेंस देख उछले, फिर मैसेज पढ़ धड़ाम! कॉलेज प्रोफेसर्स को मिली ‘गलतफहमी वाली खुशी’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
