जयपुर
राजस्थान की सियासत में भूचाल! अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर बीजेपी ने शिकंजा कस दिया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और सिर्फ 3 दिन में जवाब देने का अल्टीमेटम दिया है। सवाल ये है – मीणा बैकफुट पर आएंगे या BJP से बगावत कर बड़ा धमाका करेंगे?
BJP सरकार पर सनसनीखेज आरोप
किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टेपिंग और जासूसी का आरोप लगाकर भाजपा में भूचाल ला दिया था। उन्होंने खुले मंच से कहा कि “सरकार मेरी हर गतिविधि पर नजर रख रही है।” जैसे ही यह बयान सामने आया, सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया।

‘गद्दारी या साजिश?’ भाजपा ने थमाया नोटिस
नोटिस में लिखा गया कि “आप भाजपा के सदस्य हैं और मंत्री भी, लेकिन आपने सरकार की छवि धूमिल कर दी।” हाईकमान ने इसे सीधी अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई का संकेत दिया है।
तीन दिन में बगावत या इस्तीफा?
अब सबसे बड़ा सवाल – क्या किरोड़ी लाल मीणा भाजपा में रहेंगे या इस्तीफा देकर सरकार को बड़ा झटका देंगे?
🔴 अगर मीणा का जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो क्या बीजेपी उन्हें मंत्री पद से हटाएगी?
🔴 क्या मीणा कांग्रेस के पाले में जा सकते हैं?
🔴 या फिर राजस्थान में एक नया सियासी खेल शुरू होने वाला है?
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर में खौफनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने छीना मां और दो बेटियों का जीवन
बैंक बैलेंस देख उछले, फिर मैसेज पढ़ धड़ाम! कॉलेज प्रोफेसर्स को मिली ‘गलतफहमी वाली खुशी’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें