वैर
समाजवादी विचारक और भरतपुर के पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने ग्राम रमासपुर में शनिवार को पानी और रोजगार के मुद्दे को लेकर हुई सभा में कहा कि भाजपा वाणी से संविधान की रक्षा और कर्म से संविधान को खत्म करना चहाती है। उन्होंने कहा कि राजनीति लोक लाज से चलती है लेकिन लगातार राजनीति में गिरावट आती जा रही है और इस गिरावट को बढ़ावा दे रही है भाजपा।
EPFO 3.0: करोड़ों कर्मचारियों को मिलने जा रहा है बड़ा तोहफा, सरकार करेगी PF में बदलाव | खत्म हो जाएगी ये लिमिट, हाथ में आएगी मोटी पेंशन | ATM से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा
पंडित रामकिशन ने कहा भाजपा ने अब तक सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल किया है। जो कल तक भ्रष्ट्र थे वे भाजपा में आते ही पवित्र हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश का पैसा लेकर भागे भगोड़े अरबपतियों को ही नहीं अन्य तमाम भाजपा में शामिल होने वाले राजनेताओं को भी लगातार बचा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार संसद में भ्रष्टाचार, जातिगत जनगणना, मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दों पर चर्चा ही करना नहीं चाहती।
Judgment: कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात | जानें क्या है पूरा मामला

किसान नेता और पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह ने कहा कि या तो भरतपुर जिले को एनसीआर का सम्पूर्ण लाभ मिले। अन्यथा भरतपुर क्षेत्र को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बाहर कर देना चाहिये क्योंकि इससे फायदा नहीं जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ती बेरोजगारी के लिये प्रदूषण रहित उद्योग लगने चाहिये। उन्होंने कहा कि बाणगंगा नदी के समीपवर्ती सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता सिंचाई और पीने के पानी को लेकर परेशान है। महुआ, वैर, भुसावर, नदबई क्षेत्र में किसानों के गहरे ट्यूबबैल भी पानी सूख चुके हैं। खेती पानी बगैर बर्बाद होती जा रही है जबकि किसान ट्यूबबैल खुदबाते खुदबाते कर्जदार हो चुका है।
सभा में सभी किसानों ने एकमत होकर बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने तथा पांचना बांध के पानी का बंटवारा करने और इआरसीपी के समझौते को शीघ्र सार्वजनिक करने तथा इआरसीपी और पीकेसी के तहत शीघ्र कार्य प्रारम्भ कर भरतपुर और डीग जिले को प्रथम चरण में ही पानी मुहैया करने की मांग की। किसानों ने रुपारेल नदी में भी पानी लाने की मांग की । किसानों ने वैर – भुसावर में फलों की खेती को और बढ़ाबा देने के लिये शीघ्र ही फूड प्रोसेसिंग सेंटर को खोलने की मांग की। किसानों नें सीता बांध को भी बांध बारैठा की तर्ज पर बनाने तथा पांचना बांध से बारैठा पाइप लाइन वाली स्कीम में जोड़ने की मांग रखी ताकी वैर – भुसावर क्षेत्र को पेयजल उपलब्ध हो सके। किसानों ने फैसला किया कि पानी के लिये चल रहे संघर्ष में उनकी जब भी जरूरत होगी उसमें क्षेत्र के सभी किसान एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।
सभा को सरपंच सरोज, मुरारी, गिरार्ज सिंह जाट, सतवीर सिंह, मुरारी सिंह, गोपाल, मंगतू जाटव, भगवान सिंह जाटव, लज्जा देवी, कैदारी देवी, गंगा देवी ने भी विचार प्रकट किये।अध्यक्षता दिगम्बर सिंह फौजदार ने की। संचालन गिरधर सिंह ने किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Judgment: कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात | जानें क्या है पूरा मामला
EPFO 3.0: करोड़ों कर्मचारियों को मिलने जा रहा है बड़ा तोहफा, सरकार करेगी PF में बदलाव | खत्म हो जाएगी ये लिमिट, हाथ में आएगी मोटी पेंशन | ATM से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा
ESIC लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार कर रही ये बड़ा काम, 14.43 करोड़ लोगों को होगा फायदा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें