भाजपा कार्यसमिति की बैठक: बिना सम्बोधन के ही मीटिंग छोड़कर चली गईं वसुंधरा राजे

कोटा 

कोटा में बुधवार को संपन्न भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीन घंटे उपस्थित रहीं लेकिन बिना सम्बोधन के ही मीटिंग को बीच में ही छोड़कर चली गईं राजे के इस तरह बैठक छोड़कर जाने को लेकर दिनभर चर्चा चलती रही और सब अपने- अपने कयास लगाते रहे। वसुंधरा के बैठक पूरी होने से पहले निकल जाने के स्पस्ट कारण सामने नहीं आए हैं।

राजे को तीसरे सत्र को संबोधित करना प्रस्तावित था। इसके अनुसार उनको 25 मिनट बोलना था। राजे को चार राज्यों में भाजपा की विजय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा के विषय पर सम्बोधित करना था, लेकिन वो बैठक के समापन से पहले ही चली गईं। इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वसुंधरा राजे बैठक खत्म होने से पहले ही चली गई थी, उन्हें एक सत्र संबोधित भी करना था, वो बैठक में से समय से पहले क्यों गई, इसका कारण वे खुद ही बता सकती हैं। कार्यसमिति और राजे के बारे में सतीश पूनिया से मीडिया ने सवाल किया, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

राजे मीटिंग में आज सुबह 11:00 बजे पहुंची थीं वे करीब तीन घंटे कार्यक्रम में रहींइसके बाद बिना संबोधन किए चली गईं इससे पहले राजे के साथ मंच पर राज्यसभा सांसद और प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी भारती बेन सियाल, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन मंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़ व अलका गुर्जर मौजूद थी

कांग्रेस सरकार को उखाड़ने का संकल्प
दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन हाड़ौती की धरती से बीजेपी ने मिशन 2023 व 2024 का आगाज किया। बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव, मिशन की कार्य योजना व आंदोलन की रणनीति तय हुई।साथ ही लाभार्थी योजना व जन आक्रोश के माध्यम से कांग्रेस सरकार को उखाड़ने का संकल्प लिया गया।

HC चीफ जस्टिस की बेटी नेशनल शूटर सिप्पी सिद्धू की हत्या में हुई गिरफ्तार, जानिए डिटेल

पॉलिसी से नहीं गाइड लाइन से होंगे शिक्षकों के तबादले, यहां लगेगा ट्रांसफर केंप, कवायद शुरू

धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा भाजपा से निष्कासित, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग

आ गई UP की ट्रांसफर पॉलिसी, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानिए डिटेल

GOOD NEWS: 18 महीने में 10 लाख लोगों को नौकरी देगी मोदी सरकार, मिशन मोड में भर्ती के निर्देश

रेलवे के यूनियन नेता सहित चार कर्मचारी निलंबित, तेरह पर लटकी तलवार, जानिए वजह

राजस्थान के लाखों कृष्ण भक्तों के लिए अच्छी खबर, मथुरा के लिए चलेगी एक और सीधी ट्रेन

Viral Video: महिला पत्रकार ने औरंगजेब पर पूछा सवाल तो भड़के राकेश टिकैत, बोले; भूतनी सुन…