ग्यारह अभियोजन अधिकारी सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नत, देखें लिस्ट

जयपुर 

राज्य सरकार ने विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिश पर ग्यारह अभियोजन अधिकारियों को सहायक निदेशक अभियोजन के पद पर वेतन शृंखला 15600 -39100 ग्रेड पे-(16) 6000 Pay Matrix L-15 in Revised Pay Rules 2017 में पदोन्नत कर दिया है

पदोन्नति के ये आदेश सोमवार को शासन सचिव गृह (विधि) रवि शर्मा के हस्ताक्षरों से जारी किए गए। जारी आदेशों के अनुसार सभी पदोन्नत अधिकारीयों को पदोन्नति का लाभ रिक्ति की दिनांक से और नकद लाभ उनके कारभार ग्रहण करने की तिथि से देय होगा। नीचे देखें लिस्ट: