भरतपुर
एकल श्री हरि वनवासी विकास ट्रस्ट भरतपुर इकाई के तत्वावधान में वन यात्रा का कार्यक्रम अजान गांव में चल रहे एकल विद्यालय में भ्रमण के साथ ट्रस्ट के अध्यक्ष अनुराग गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर उपस्थित अतिथियों द्वारा माल्यार्पण से हुआ।
वन यात्रा में संच प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने एकल विद्यालय के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। अजान एकल विद्यालय के आचार्य मुकेश सिंह ने एकल विद्यालय में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। एकल विद्यार्थियों द्वारा गायत्री मंत्र, राष्ट्रभक्ति गान, एक राष्ट्रगान का गायन किया। एकल महिला अध्यक्ष शोभा कंसल ने ट्रस्ट द्वारा बालकों को दी जा रही संस्कार पूर्ण शिक्षा पर हर्ष जताया। एकल श्री हरी कथा संभाग प्रमुख सिद्धार्थ फौजदार ने कहा कि आज के परिवेश में संस्कारों की महती आवश्यकता है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अनुराग गर्ग ने कहा कि एकल श्री हरि विद्यालयों में आचार्य विद्यार्थियों में अच्छी आदतें को डाल रहे हैं और आदतों से ही संस्कार निर्मित होते हैं और यही संस्कार किसी देश की संस्कृति का निर्माण करते हैं।
विद्यालय के विद्यार्थियों को ट्रस्ट कोषाध्यक्ष मनोज तिवारी ने उपहार स्वरूप किताब, कॉपी, पैन आदि भेंट कर कहा कि हम सभी को एकल विद्यालयों को बढ़ावा अवश्य देना चाहिए। कार्यक्रम संचालन कर रहे नरेंद्र निर्मल ने इस वन यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि इन बच्चों को संस्कारित कर के भारतीय संस्कृति को बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर योगेश शर्मा, रामेंद्र सराफ, सत्यव्रत आर्य, होम चंद कंसल, अनिल मित्तल, संतोष खंडेलवाल, मूल चंद आर्य, प्रह्लाद बंसल,वेदवती आर्य, नेहा मित्तल, अर्चना खंडेलवाल, राजवाला, राजकुमारी आदि सहित बड़ी संख्या में गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन पर ट्रस्ट के सचिव शंकरलाल गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
