महिला ड्रग इंस्पेक्टर घूस लेते हुए गिरफ्तार, बोली; ऊपर तक पहुंचानी पड़ती है रिश्वत

जयपुर 

ACB द्वारा जयपुर में एक महिला ड्रग इंस्पेक्टर को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान वह ACB से बोली ‘सर आप को तो पता है पैसा उपर तक देना पड़ता है। नहीं तो अधिकारी तबादला कर देते हैं।’

गिरफ्तार ड्रग इंस्पेक्टर का नाम सिंधु कुमारी है। उसने  मेडिकल स्टोर पर जांच नहीं करने की एवज में दस हजार को घूस मांगी थी। पांच हजार पहले ले चुकी थी। बाकी पांच हजार लेते हुए उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बिहार मूल की सिंधु कुमारी के सर्किल में 500 मेडिकल स्टोर हैं।

यह थी शिकायत
परिवादी ने एसीबी को शिकायत की थी  कि ड्रग इंस्पेक्टर उससे 10 हजार रुपए मांग रही थी। जब परिवादी बोला रेट तो 5 हजार रुपए का है तो सिंधु बोली तेरी दुकान अच्छी चलती है तुझसे तो 10हजार रुपए ही लूंगी। परिवादी 5 हजार रुपए पूर्व में दे चुका था। जिसके बाद सिंधु उसे बार-बार 5 हजार रुपए के लिए परेशान कर रही थी। एसीबी में शिकायत के बाद परिवादी को आज 5 हजार रुपए लेकर बीटू बाईपास पर आने के लिए कहा जिस पर पहले से एसीबी टीम मौजूद थी। टीम ने पैसा लेते ही सिंधु को गिरफ्तार कर लिया।

भागलपुर में भयानक बम विस्फोट, 12 लोगों की मौत

यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर

इंडियन एंबेसी की इमरजेंसी एडवाइजरी; भारतीय हर हाल में आज कीव  छोड़ दें, खार्कीव में एक भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश