पट्टे की मांग को लेकर धरना जारी, महिलाओं ने लांगुरिया, रसिया गाकर सरकार को चेताया

भरतपुर 

कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति का 9वें दिन का क्रमिक धरना जिला कलक्ट्रेट के सामने अनाह गेट से लेकर कुम्हेर गेट तक परकोटेवासियों का समिति के संयोजक जगराम धाकड की अध्यक्षता में दिया गया।  धरने के दौरान परकोटे की महिलाओं ने  लांगुरिया रसिया गाकर जन प्रतिनिधि, विधायक व सरकार को चेतावनी दी कि अगर हमारे पट्टे नहीं दिए  गए  तो उनको वोट नहीं मिलेंगे।

धरने पर श्रीब्राहमण महासभा भरतपुर के जिला मंत्री जीवनलाल शर्मा एवं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कपिल फौजदार ने आन्दोलन के समर्थन में समर्थन पत्र जगराम धाकड़ को सौंपे। ब्राह्मण महासभा के जिला मंत्री जीवनलाल शर्मा ने समर्थन देते हुए कहा कि भरतपुर शहर के कच्चे परकोटे वाले की मांगों पर मुख्यमंत्री, मंत्री, जिला प्रशासन, निगम प्रशासन को गौर करके इनकी बाजिब  मांगों को मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि परकोटे पर रहने वाले 2000 परिवारों को पट्टे के अभाव में सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार द्वारा संघर्ष समिति की मांगों को शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो श्री\ब्राह्मण सभा भरतपुर इनके हर आन्दोलन में भाग लेकर इनका समर्थन करेगी।

देवी सिंह अनाह गेट ने कहा कि हम बहुत दिन से धरने पर बैठे हैं लेकिन शासन-प्रशासन गरीब जनता की मांगों पर गौर नहीं कर रहा है, संघर्ष समिति हर कीमत पर पट्टे प्राप्त करने तक संघर्ष जारी रखेगी। कामरेड मजदूर नेता घनश्याम शर्मा ने संघर्ष समिति के आन्दोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि सिमको का मजदूर इस आन्दोलन के साथ है व हम समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भरतपुर के उद्योगों को एकतरफ बरबाद किया है। वहीं दूसरी ओर धरने पर बैठे हुए गरीब मजदूरों को दरकिनार कर पट्टे देने की कार्यवाही नहीं की जा रही है।

किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया ने कहा कि परकोटेवासियों की मांगों के आन्दोलन पर ध्यान न देकर सरकार अपनी छवि खराब कर रही है। काम० शैलेन्द्र उपाध्याय ने  कहा कि संघर्ष समिति का यह आन्दोलन पट्टे प्राप्त होने तक जारी रहेगा। कैप्टेन प्रताप सिंह ने  कहा कि परकोटवासियों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं करेगी तो आन्दोलनों के स्वरूप को परिवर्तन करते हुए इसे अनवरत रूप से आगे जारी रखेंगे।

कर्मचारी नेता मंगल सिंह ने कहा कि 10 मार्च को बहुत बड़ी रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जायेगा जिसके लिए सभी परकोटेवासियों को तैयार रहना चाहिए। मदनलाल शर्मा एव अमर सिंह ने अपनी कविता के माध्यम से परकोटेवासियों की मांगों को शासन प्रशासन के सामने रखा। पूर्वनेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज, राजवीर सिंह चौधरी, समन्दर सिंह आदि ने आन्दोलन की रूपरेखा रखी।

नौवें दिन के धरने में हेमलता अग्रवाल, शारदा शर्मा, सफेदी देवी, दोपती, रोमाली, लक्ष्मी अग्रवाल, किरनदेई इन्दा देवी, सुशीला, अनीता, राधा सैनी, बतासो देवी, चन्द्रमान शर्मा, सूरज महावर, ओमप्रकाश शर्मा, भूरा भगत मुरारी लाल, जगदीश खंडेलवाल, बोबी शर्मा, महेश शर्मा, मानसिंह इकवाल सिंह, मिठठन सिंह, सुंदर सिंह, नरेश शर्मा, मनजीत सिंह, चंदर, बिट्टू, राधेश्याम, सुभाष जिंदल बहादुर कोली, दिनेश चंद आदि सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे। अन्त में संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगराम धाकड़ ने आगामी दसवें दिन शनिवार के धरने के लिए सूरजपोल से लेकर मथुरा गेट तक के परकोटे वासियों द्वारा दिए जाने की घोषणा कर सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन उप संयोजक श्रीराम चंदेला ने किया।

महिला ड्रग इंस्पेक्टर घूस लेते हुए गिरफ्तार, बोली; ऊपर तक पहुंचानी पड़ती है रिश्वत

भागलपुर में भयानक बम विस्फोट, 12 लोगों की मौत

यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर

इंडियन एंबेसी की इमरजेंसी एडवाइजरी; भारतीय हर हाल में आज कीव  छोड़ दें, खार्कीव में एक भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश