भागलपुर में भयानक बम विस्फोट, 12 लोगों की मौत, मलबे में अब भी कई लोग दबे, दहल उठा पांच किमी तक का इलाका

भागलपुर 

बिहार में भागलपुर शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार आधी रात के करीब  बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के 4 घर जमींदोज हो गए। विस्फोट से करीब 5 किमी का इलाका दहल उठा।पड़ोसियों का आरोप है कि मकान में बम बनाए जाते थे।

भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जांच में बारूद और अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है। भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने कहा कि यहां तीन लोग पटाखा बनाने का काम करते थे। इसमें विस्फोट से आसपास के मकान गिरने और मलबे में लोगों के दबने से मौतें हुई हैं। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। घायलों का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है।

ब्लास्ट नवीन मंडल और गणेश मंडल के घर के बीच हुआ है। विस्फोट किसके घर में हुआ है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। कुछ लोग आजाद बता रहे हैं, कुछ लोग नवीन और गणेश का नाम ले रहे हैं। पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं। कुछ दिनों पहले IB ने भी भागलपुर पुलिस को अलर्ट किया था। धमाके की चपेट में कई घर आए हैं, इसलिए ये मामला संदिग्ध भी लग रहा है। पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी इसकी जांच कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। जमींदोज हुए मकानों के मलबे को हटाने का काम चल रहा है। विस्फोट के दौरान मौजूद पड़ोसी निर्मल साह उर्फ लड्डू ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर घर में सो रहे थे। वह भी घर के बाहर बैठे थे तभी तेज धमाका हुआ।

काजवली चक में बम ब्लास्ट से कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। किसी की छत गिर गई है। किसी की खिड़की में लगा शीशा टूट गया है। वहीं, स्थानीय रमेश कुमार ने बताया कि इतनी जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ कि पहले कभी भी इतनी जोर से आवाज नहीं हुआ था। ब्लास्ट होने के बाद सड़कों पर पूरी तरह से बारूद का धुआं भर गया।

हिन्दू विरोधी किताब बांटने पर भीलवाड़ा में बवाल

बैंक ऑफ बड़ौदा में 175 करोड़ का लोन घोटाला, कोयला कारोबारी ने लगाई चपत

यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर

इंडियन एंबेसी की इमरजेंसी एडवाइजरी; भारतीय हर हाल में आज कीव  छोड़ दें, खार्कीव में एक भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश