पांच साल के मासूम का चेहरा कुत्ते ने ऐसा चबाया कि रूह कांप जाए, डेढ़ घंटे की सर्जरी में लगाने पड़े सौ टांके

भीलवाड़ा 

घर के बाहर खेल रहे पांच साल के मासूम को कुत्ते ने ऐसा बुरी तरह नोचा कि आपकी भी एकबार रूह कांप जाए। कुत्ते ने बच्चे के चहरे को बुरी तरह चबा डाला। उसके होठ, आंख और चेहरे की ऐसी कोई जगह नहीं छोड़ी जहां कुत्ते ने उसे जख्म नहीं दिए हों। उसकी सर्जरी में डॉक्टर्स को डेढ़ घंटे लगे और सौ टांके लगाने पड़े।

घटना राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में मांडल इलाके के कालूखेड़ा गांव की है। गांव के गोपाल गुर्जर का 5 साल का बेटा प्रह्लाद गुर्जर घर के बाहर हे अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी एक उस पर झपट पड़ा। और उसका मुंह बुरी तरह से चबा डाला। करीब पंद्रह बीस सैकंड तक वह बच्चे को नोचता रहा। कुत्ता नाक की हड्‌डी भी चबा गया। इस हमले में बच्चा बुरी तरह लहूलुहान हो चुका था। उसके  चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़ कर आए और बच्चे का हाल देखकर हैरान रह गए । कुत्ते से छुड़ाकर उसे मेजा अस्पताल ले गए। इस पर प्राथमिक उपचार देने के बाद भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। निजी अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राजेश जैन ने प्रह्लाद का ऑपरेशन किया।

चेहरे की शेप ही बदल गई
डॉ. राजेश जैन ने बताया कि मैंने अपने जीवन में पहली बार इस तरह का केस देखा। बच्चे की पूरी चमड़ी कुत्ते ने चबा डाली थी। बच्चा का चेहरा काफी डरावना हो गया था। कुत्ता ने बच्चे की पूरी नाक की चमड़ी और हड्डी को चबा लिया था। इस कारण चेहरे की शेप बदल गई थी। अस्पताल आते ही बच्चे को तुरंत ऑपरेशन थियेटर में लिया गया। करीब डेढ़ घंटा सर्जरी में लगा। नाक की पूरी चमड़ी उतर गई थी। उस पर चमड़ी वापस लगाना काफी मुश्किल होता है। सिर की चमड़ी को रोटेड करके फॉरहेड पर लिया गया। नाक की चमड़ी पर पूरा रिपेयर किया गया, जिसमें करीब 100 टांके आए। आंख-नाक और होंठ सिलने पड़े। नाक को ओरिजनल शेप में लाने का प्रयास किया है। बच्चा ऑपरेशन के बाद स्वस्थ है।

रजिस्ट्री ऑफिस में डीड राइटर घूस लेते हुए गिरफ्तार, आरोपी बोला; ऊपर के अधिकारियों को भी पहुंचानी पड़ती है दलाली

चैत्र नवरात्रि कब से हो रहे हैं शुरू, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

खुशियां सजाएं

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश

Exit polls 2022: यूपी में फिर योगी सरकार, पंजाब में आप भारी, यहां जानिए सभी एक्जिट पोल

कब से लगेंगे होलाष्टक? होली से 8 दिन पहले शुभ कार्यों पर क्यों लग जाती है रोक? जानिए वजह

जानिए घरेलू हिंसा और दहेज़ प्रताड़ना पर क्या है कानून

सफर…