रजिस्ट्री ऑफिस में डीड राइटर घूस लेते हुए गिरफ्तार, आरोपी बोला; ऊपर के अधिकारियों को भी पहुंचानी पड़ती है दलाली

दौसा 

ACB ने मंगलवार दोपहर दौसा जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित उप पंजीयन कार्यालय में एक डीड राइटर को चार हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डीड राइटर ने रजिस्ट्री के एवज में आठ हजार की घूस मांगी थी।

गिरफ्तार डीड राइटर का नाम विनोद गुप्ता है। उसने जमीन की रजिस्ट्री के बदले घूस मांगी थी। जयपुर एसीबी के एएसपी राजेंद्र सिंह नैन के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई के दौरान उप पंजीयन कार्यालय के कई कर्मचारी ऑफिस छोड़कर भाग गए।

एसीबी के इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने जयपुर एसीबी ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी डीडराइटर रजिस्ट्री करवाने की एवज में 8 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है। 4 हजार की रिश्वत आरोपी डीडराइटर विनोद गुप्ता पूर्व में ले चुका था। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने के बाद मंगलवार दोपहर में उसे 4 हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीबी ने बताया पूछताछ में आरोपी ने कहा है कि दलाली का पैसा ऊपर अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है। एसीबी की टीम इस बात की जांच पड़ताल में जुटी हुई है कि रिश्वत राशि का पैसा कहां-कहां व किस-किस अधिकारी को पहुंचता है।

चैत्र नवरात्रि कब से हो रहे हैं शुरू, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

खुशियां सजाएं

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश

Exit polls 2022: यूपी में फिर योगी सरकार, पंजाब में आप भारी, यहां जानिए सभी एक्जिट पोल

कब से लगेंगे होलाष्टक? होली से 8 दिन पहले शुभ कार्यों पर क्यों लग जाती है रोक? जानिए वजह

जानिए घरेलू हिंसा और दहेज़ प्रताड़ना पर क्या है कानून

सफर…