जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में बुधवार को ACB की टीम ने एक सरकारी डॉक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के एडिशनल एसपी अमित सिंह चौधरी ने बताया कि पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी रूपवास पर कार्यरत वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ कुमार गुप्ता को 1 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि चार भैंसों के चारा पानी के लिए आवेदित लोन फॉर्म को सत्यापित करने की एवज में आरोप डॉक्टर सौरभ कुमार गुप्ता द्वारा प्रति पशु 500 रुपए के हिसाब से 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था।
सत्यापन में परिवादी की शिकायत सही पाई गई। बुधवार को वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.सौरभ कुमार गुप्ता को परिवादी से 1 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी द्वारा सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 1 हजार रुपए वसूल लिए थे। अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
CBSE Date Sheet 2025: 10वीं-12वीं एग्जाम की डेट शीट जारी | यहां देखें पूरा टाइम टेबल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
