राजसमंद
राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद (Rajsamand) जिले में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर और उसके दलाल को 12,600 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
एसीबी एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई राजकीय पशु चिकित्सालय, रिछेड़ में हुई। यहाँ पदस्थापित पशु चिकित्सक दिव्यम जाजोरिया और उनके साथी दलाल तरुण गमेती को शिकायत के आधार पर पकड़ गया। डॉक्टर ने पालतू मवेशियों के प्रमाण पत्र बनाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने यह बात एसीबी को बताई, जिसके बाद टीम ने सत्यापन करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
ऐसे हुआ खेल खत्म
एसीबी ने प्लानिंग के तहत टैप ऑपरेशन किया और जैसे ही परिवादी ने 12,600 रुपये डॉक्टर और दलाल को सौंपे, टीम ने दोनों को दबोच लिया। रिश्वत लेते समय दोनों आरोपियों के चेहरे पर छाई हवाइयां कैमरे में कैद हो गईं।
जांच के लिए खंगाले जा रहे हैं ठिकाने
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों के घर और अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। डॉक्टर और दलाल की संपत्ति और अन्य भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस मामले से बड़े भ्रष्टाचारियों की जड़ें जुड़ी हो सकती हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
लो फ्लोर बस में बवाल: रिटायर्ड IAS और कंडक्टर के बीच लात-घूंसे, वीडियो वायरल
कर्मचारियों को मिलेगी 42 दिन की स्पेशल लीव | जानें किसे और कैसे मिलेगी ये खास सुविधा?
सरकार ने दी अब तबादलों की नई डेडलाइन, सीएम ने कहा- ट्रांसफर में पारदर्शिता बरतेंगे
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें