बड़ी खबर: जयपुर के जौहरियों के साढ़े सात करोड़ के हीरे चोरी, फर्म के कर्मचारी लेकर हुए फरार

जयपुर 

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। जयपुर के जौहरियों द्वारा एक कम्पनी की मार्फत अन्य राज्यों से मंगाए गए करीब साढ़े सात करोड़ के हीरे उन तक पहुंचने से पहले ही चोरी हो गए। जब से यह हीरे चोरी हुए हैं तभी से कम्पनी के चार कर्मचारी भी लापता हो गए हैं। कम्पनी ने इन चारों कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। सिंधी कैंप थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि ये हीरे जयपुर में दिल्ली, मुंबई और गुजरात से मंगवाए गए थे। माल हाथी बाबू का मार्ग क्षेत्र स्थित अम्बे एक्सप्रेस लॉजिस्टिक कंपनी द्वारा डिलेवर करना था। लेकिन जौहरियों तक पहुंचने से पहले माल चोरी हो गया। जिन कर्मचारियों पर केस दर्ज कराया गया है वे चारों लापता हैं। फोन बंद हैं।

सिंधी कैंप पुलिस ने बताया कि जयपुर और आसपास के क्षेत्र में लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर का काम धर्मेन्द्र कुमार संभालते हैं जो कि मूल रुप से उत्तर प्रदेश के हैं और वर्तमान में गोपाल जी का रास्ता जयपुर में रह रहे हैं। कंपनी के देश के कई राज्यों में कार्यालय हैं। एक राज्य से दूसरे राज्य में माल डिलेवरी करने का काम किया जाता है। पुलिस ने बताया कि कंपनी को जयपुर में साढ़े सात करोड़ रुपए के हीरे डिलेवर करने थे। ये माल दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत कुछ अन्य राज्यों से मंगाया गया था और जयपुर के कई जौहरियों के पास भेजा जाना था। लेकिन जयपुर में जब माल पहुंचा तो पता चला कि वह चोरी हो चुका है।

घर पर भी नहीं मिले कंपनी के चारों कार्मिक 
पुलिस ने बताया कि कंपनी के जिन कार्मिकों  के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है उनके नाम विकास, हरिओम, देव नारायण और सुरेन्द्र कुमार हैं और चारों सवाई माधोपुर जिले के हैं। चारों के फोन बंद आ रहे हैं। कंपनी के कुछ कार्मिकों ने उनके घर जाकर भी उनके बारे में पडताल करने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मिले।

इस दिन लगेगा साल का पहला ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव

देश को तीन महीने में मिलेंगे 3 CJI, जानिए कौन-कौन बनेंगे

राजस्थान कांग्रेस में फिर तल्खी की आहट: गहलोत बोले- मेरा इस्तीफ़ा परमानेंट सोनिया गांधी के पास, जानिए ऐसा क्या हुआ

BOB: बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई होम लोन पर ब्याज दरें, अब इतना सस्ता मिलेगा कर्ज

EPFO: बढ़ सकती है EPF के लिए सैलरी लिमिट, कमेटी ने सरकार को भेजा ये प्रस्ताव

रेलवे के इन कर्मचारियों पर मंडराया संकट, सरेंडर किए जाएंगे पद, रेलवे बोला; गैर जरूरी हैं ये पद, जानिए क्या है पूरा प्लान

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा