दौसा
भारी बारिश के बीच दौसा जिला मुख्यालय की हालत बदहाल हो गई है। जगह-जगह जल भराव की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। करीब आधा दर्जन कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। इससे विशेष रूप से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान लोगों ने बुधवार को एनएच 21 जाम कर दिया।
एनएच 21 जाम के चलते करीब आधा घंटे तक हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रभावित लोगों ने बताया कि पिछले करीब एक सप्ताह से अधिकारियों को फोन करके और उनके पास जाकर शिकायत दर्ज कर चुके हैं। लेकिन अभी तक पानी निकासी नहीं की गई है। जलभराव की स्थिति यथावत बनी हुई है जिससे घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। घरों से वाहन भी बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। रोजगार के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं। वहीं खाद्य सामग्री खरीदने के लिए भी बाजार नहीं जा पा रहे हैं।
हाइवे जाम करने की सूचना पर डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से समझाइश की। साथ ही जल जमाव वाले क्षेत्र में जल निकासी के लिए प्रशासन और नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों से संपर्क कर मौके पर बुलवाया। डीएसपी रवि शर्मा ने बताया कि कॉलोनियों में हो रहे जलभराव की निकासी करवाई जाएगी। इस आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
