केवड़े और गुलाब जल से महकी दरगाह
दौसा
गुलाब जल, इत्र व केवड़े की महक, कुल के छींटे देने की होड़, सूफियाना कव्वालियों पर झूमते अकीदतमंद,शहनाई व शादियाने की गूंज के बीच दुआ में उठे हजारों हाथ। दौसा (Dausa) के लालसोट बाईपास पर स्थित मुर्शिद नगर में हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह (Hazrat Khwaja Sufi Hakimuddin Shah) के 41वें सालाना उर्स (Urs) में तीसरे दिन बुधवार को कुल की रस्म के दौरान यह नजारा दरगाह में देखने को मिला।
मंगलवार देर रात महफिले समाअ का आयोजन हुआ जिसमें कई दूर दराज के कव्वाल पार्टियों ने हज़रत सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह की शान में सूफियाना कलाम पेश किये। दूरदराज से आए जायरीनों का दरगाह में चादर व फूल पेश करने का सिलसिला जारी रहा। कुल की रस्म दरगाह के सज्जादानशीन हज़रत सूफ़ी इक़बाल अहमद शाह साहब की जेरे सरपरस्ती में अदा की गई। महफ़िले रंग पढ़ा गया। आज रंग है ऐ मां रंग है री, ख़्वाजा हकीम के घर रंग है……कलाम पढ़ा तो जायरीन अपने पीर के रंग में रंग गए। लोग झूमने को मजबूर हो गए। कुल की फातिहा के बाद दुआ हुई। जिसमें मुल्क में अमन, चैन, भाईचारे के लिए दुआ मांगी गई व देर शाम हल्का–ए–जिक्र, मुशायरा व महफिले समाअ का आयोजन हुआ।
संदल शरीफ़ का जुलूस 21 नवंबर को
हज़रत सूफ़ी अब्दुल लतीफ शाह उर्फ अन्ना मियां ने बताया कि 21 नवंबर गुरुवार को सुबह 9 बजे सूफ़ी नवाजुद्दीन शाह व सूफ़ी बाबू जलालुदीन के घर से रवाना होकर शेखान मोहल्ले पर स्थित महफ़िल खाने से संदल शरीफ़ का जुलुस कस्बे में गस्त करता हुआ दरगाह शरीफ़ पहुंचेगा। जहां पर संदलपोशी की रस्म अदा की जायेगी, महफिले रंग व दुआ के बाद चार दिवसीय उर्स का समापन होगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
APO चल रहे राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारियों को मिली पोस्टिंग | जानें किसको कहां लगाया
मथुरा में भीषण एक्सीडेंट, भरतपुर के चार दोस्तों की मौत | एक बाइक पर ही जा रहे थे कॉलेज
दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू | जानें किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें