दौसा
दौसा (Dausa) विधान सभा सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना ने शनिवार को करीब चार दर्जन गांवों में जनसम्पर्क कर लोगों से वोट मांगे। इस दौरान लोगों ने प्रत्याशी जगमोहन मीणा का जगह-जगह माला और साफा पहनकर स्वागत किया।
काली पहाड़ी, मांगा भाटा आदि गांव में उन्हें फलों से तोला गया। खान भांकरी, कुंडल, काली पहाड़ी सहित सभी गांव के लोगों में जुलूस निकाला और दौसा में भाजपा को विजय बनाने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर गांव में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए जगमोहन मीणा ने कहा कि उनका दौसा में विकास के साथ शांति, विकास और कानून व्यवस्था पर फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए दौसा को एजुकेशन हब बनाया जाएगा। साथ ही औद्योगिक गलियारा नेशनल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से रोजगार की लोगों को संभावनाओं का लाभ मिलेगा।

कुण्डल मण्डल में जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने खान भांकरी, खोर्रा कलॉ, प्रेमपुरा, छावडीयों की ढ़ाणी कालोता, मांगा भाटा, कुम्हारों की दाणी कालोता, राजपुरा, पालावास, भेडोली, भांकरोटा, राजपूतों की ढ़ाणी भेडोली, मोडा पालावास, बैरवा ढाणी कुण्डल, मित्रपुरा, धन्या की ढाणी निमाली, पाडली मंगला की ढाणी निमाली, जौपाड़ा, मारवाड की ढ़ाणी निमाली, लोटवाड़ा, निमाली, सिंघल की दाणी, जामा, दांतली, कुण्डल, पुरोहिता का बास, सोरतलाई, काली पहाड़ी, खोहरा खुर्द, पटेल की ढ़ाणी दांगली, खड़का में लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की इस दौरान लोगों ने उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गांवों में भाजपा प्रत्याशी का जुलूस निकाला गया। जगमोहन मीणा के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. रतन तिवाड़ी, सुरेश घोषी, पूर्व विधायक नंदलाल बंशीवाल, रतीश खैलवाल, रामप्रसाद गुर्जर मंडल अध्यक्ष, घनश्याम, हरफूल डीलर सहित सैकडों कार्यकर्ता रहे।
27 अक्टूबर को इन गांवों में करेंगे जनसम्पर्क
जगमोहन मीणा नंगल राजावतान मंडल के ग्राम बिगावास, ठिकरिया, देलाड़ी, रानी वास, लाडली का बास, खेड़ा, थूमडी, कालीखाड, सिंगपुरा, छारेडा, बैजवाडी, सवाईपुरा,अभयपुरा, चुडियावास, उदयपुरिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Good News: राजस्थान के कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता
हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, सरकार ने बढ़ाया इतना महंगाई भत्ता
प्रमोशन को लेकर कर्मचारियों को बड़ी राहत | अब सिर्फ इस वजह से नहीं रुकेगी पदोन्नति, संशोधन आदेश जारी
सरकारी बैंकों में होंगे अब कई चीफ जनरल मैनेजर | इसलिए आई पद बढ़ाने की नौबत
कर्मचारियों की निजी जानकारी RTI Act के तहत नहीं दी जा सकती: हाई कोर्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें