चिंता: राजस्थान में कोरोना की बढ़ी रफ़्तार, 300 केस आए सामने, तीन  की मौत, राहत: मंकीपॉक्स के दोनों संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव | जानिए जिलों का हाल

जयपुर 

राजस्थान में कोरोना को लेकर चिंता की लकीरें फिर से खिंच गई हैं। वहीं मंकीपॉक्स के मामले में राहत दिलाने वाली खबर है। लेकिन  प्रदेश में  कोरोना की रफ़्तार अब तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को इसके तीन सौ केस सामने आए और तीन लोगों की कोरोना  की वजह से मौत होने की सूचना है।

कोरोना के कहां कितने केस
स्वास्थ्य विभाग की सूचनाओं के अनुसार आज राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 106 केस जयपुर में मिले हैं। जयपुर में आज लगातार दूसरा दिन था जब कोरोना के सौ से ज्यादा केस दर्ज किए गए। इसके साथ ही आज अलवर में 27, बीकानेर में 24, दौसा में 19, जोधपुर, उदयपुर में 16-16, जैसलमेर में 15, भीलवाड़ा में 12, नागौर में  11, चूरू में 9, कोटा में 7, जालौर में  6, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, बाड़मेर में 5-5, झालावाड़, सीकर में 4-4, टोंक में 3, अजमेर 2 और सिरोही, डूंगरपुर, भरतपुर, बांसवाड़ा में एक-एक केस मिला है।

इन जिलों में हुई तीन मौत
सूचनाओं के अनुसार गंगानगर में 2 और कोटा में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 217 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2088 हो गई। सबसे ज्यादा 648 एक्टिव केस जयपुर में हैं। राजस्थान में आज कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 4.43 फीसदी रही।  जबकि बाड़मेर, भीलवाड़ा, चूरू, जैलसमेर, प्रतापगढ़ और टोंक जिलों में आज कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ऊपर रही।

मंकीपॉक्स के दोनों संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव
इस बीच राहत की खबर ये है कि राजस्थान में मिले मंकीपॉक्स के दोनों संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों संदिग्धों को सोमवार को आरयूएचएस  के मंकीपॉक्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि जिन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव है, उनमें से एक भरतपुर का रहने वाला है। दूसरा युवक किशनगढ़ (अजमेर) का रहने वाला है। दोनों मरीजों के सैंपल सोमवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजे गए थे। यहां सैंपल नेगेटिव मिलने के बाद भी उन्हें पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे जाएगा।

CM अशोक गहलोत की तबीयत हुई खराब, 3 और 4 अगस्त के कार्यक्रम रद्द

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज

योगी सरकार का सख्त फैसला, 841 सरकारी वकील किए बर्खास्त, ये वजह आई सामने | जल्दी होगी नई नियुक्ति

CBI ने रेलवे में किया रिश्वत रैकेट का भंडाफोड़, तीन अफसर गिरफ्तार, रैकेट में शामिल दो अन्य भी हत्थे चढ़े, 46.50 लाख कैश बरामद, जानिए घूस का पूरा गठजोड़

लिख ही गई दर्द से उपजी एक और रचना…

जब रेलवे का गेटमैन कार से चला गया ड्यूटी पर, फिर इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

शब्द सो गए मौन ओढ़कर…

जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं