सावधान! चढ़ा लीजिए मास्क, कोरोना फिर दिखा रहा है आंख, जानिए आज कहां कितने मिले केस

जयपुर 

राजस्थान में कोरोना फिर आंख दिखा रहा है। इसलिए आप फिर सावधान हो जाइए और मास्क चढ़ा लीजिए। बुधवार को प्रदेश में 343 कोरोना के मरीज दर्ज किए गए। आज यह लगातार तीसरा दिन था जब प्रदेश में तीन सौ के पार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। और दो दिनों में कोरोना पांच लोगों की जान ले चुका है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सूचनाओं के अनुसार राजस्थान में आज कोरोना के 343 केस आए हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 109 केस दर्ज किए गए। जयपुर में लगातार तीन दिन से एक सौ से ज्यादा कोरोना के केस आ रहे हैं। आज अलवर में 35, दौसा में 31, उदयपुर में  27, जोधपुर में  24, अजमेर, भीलवाड़ा में 14-14, राजसमंद में 12, जालौर में 11, कोटा में 10 केस दर्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2209 हो गई है। झुंझुनूं, बूंदी और पाली में अभी एक भी एक्टिव केस नहीं है।

सरकार ने दिए सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश
सूचनाओं के अनुसार जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर और सिरोही में भी कोविड के केस बढ़े हैं। यहां पिछले महीने जुलाई में 200 से लेकर 1 हजार तक केस आए हैं। जयपुर, जोधपुर में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रही है।  इस बीच कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए  सरकार ने  सभी जिला सीएमएचओ को अपने-अपने यहां सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और लोगों से अपील की है कि खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।

11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया प्राइमरी टीचर, आधा दर्जन बैंक और सात विभाग घोटाले में शामिल

भरतपुर: पेड़ पर लटका मिला साधु का शव, हत्या का संदेह

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज

योगी सरकार का सख्त फैसला, 841 सरकारी वकील किए बर्खास्त, ये वजह आई सामने | जल्दी होगी नई नियुक्ति

CBI ने रेलवे में किया रिश्वत रैकेट का भंडाफोड़, तीन अफसर गिरफ्तार, रैकेट में शामिल दो अन्य भी हत्थे चढ़े, 46.50 लाख कैश बरामद, जानिए घूस का पूरा गठजोड़

लिख ही गई दर्द से उपजी एक और रचना…