कांग्रेसी विधायक दिव्या मदेरणा के तेवरों से पार्टी हुई असहज, पीएचईडी मंत्री को बताया रबर स्टांप तो राजे की तारीफ

जयपुर 

कांग्रेसी विधायक दिव्या मदेरणा के तीखे तेवरों से मंगलवार को  राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई के दौरान पार्टी की असहज स्थिति हो गई दिव्या मदेरणा का विधानसभा में अपनी ही पार्टी के नेताओं पर जबरदस्त गुस्सा फूट पड़ा। यहां तक कि उन्होंने PHED मंत्री महेश जोशी को रबर स्टाम्प तक कह डाला और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ की।

दरअसल पीएचईडी विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा अपने क्षेत्र की एक योजना को लेकर बड़ी नाराज थीं और इसी नाराजगी के बीच उन्होंने ब्यूरोक्रेसी पर गंभीर आरोप लगाए और महेश जोशी को रबर स्टांप कह डाला साथ ही चेतावनी दी कि अगर ये रवैया नहीं बदला, तो वे जनता के लिए सड़कों पर उतरेंगी

विपक्ष में बैठा देगी ब्यूरोक्रेसी
दिव्या मदेरणा ने कहा कि पीएचईडी विभाग को प्रिंसिपल सेक्रेटरी चला रहे हैंमंत्री केवल रबर स्टांप हैं उन्होंने कहा कि इसी अभिमानी, निर्मम और भ्रष्ट ब्यूरोक्रेसी ने वसुंधरा राजे जैसी अच्छा काम करने वाली मुख्यमंत्री को विपक्ष में बैठा दियाअब यही ब्यूरोक्रेसी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहतरीन बजट के बावजूद हमें विपक्ष में बैठाने की सोच रही है मदेरणा ने सदन में मंत्री महेश जोशी को चेतावनी दी कि अगर मेरे क्षेत्र की योजनाओं को लेकर अगर यही रवैया आपने रखा, तो मैं जनता के लिए सदन में आई हूं और जनता के लिए सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करूंगी

‘मंत्री शहर से गांव के लोगों के समस्या समझते हैं या नहीं; इसमें संशय’
दिव्या मदेरणा, महेश जोशी से इतनी नाराज थीं कि उन्होंने कहा कि मंत्री को क्या कहें, ये तो शहर से आते हैं और गांव के व्यक्ति की समस्या को समझते हैं या नहीं इस पर मुझे संशय है मैं रेगिस्तान से आती हूं और लगता है कि महसूस करना तो दूर की बात है, आप रेगिस्तान के व्यक्ति की समस्या जानते भी हैं या नहीं, मुझे तो इस भी संशय है

‘ऊपर से इंस्ट्रक्शन हैं कि आप को नहीं बताना’
मदेरणा ने कहा कि रातों-रात चीफ इंजीनियर को जयपुर से कहा जाता है कि टेक्निकल सेंक्शन के लिए फाइल तैयार कीजिए जब मैंने पूछा क्या फाइल तैयार हो रही है, तो मुझे कहा जाता है कि ऊपर से इंस्ट्रक्शन हैं कि आप को नहीं बताना है क्या यह कोई रॉ की फाइल है या कोई बॉर्डर सिक्योरिटी का मामला है कि रातों-रात फाइल मंगवाई जाती है और सुबह टेक्निकल सेंक्शन करना चाहते हैं मेरी विधानसभा में मेरे चीफ इंजीनियर मुझे नहीं बताएंगे कि वह क्या कर रहे हैं

पांच साल के मासूम का चेहरा कुत्ते ने ऐसा चबाया कि रूह कांप जाए, डेढ़ घंटे की सर्जरी में लगाने पड़े सौ टांके

रजिस्ट्री ऑफिस में डीड राइटर घूस लेते हुए गिरफ्तार, आरोपी बोला; ऊपर के अधिकारियों को भी पहुंचानी पड़ती है दलाली

चैत्र नवरात्रि कब से हो रहे हैं शुरू, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

खुशियां सजाएं

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश

Exit polls 2022: यूपी में फिर योगी सरकार, पंजाब में आप भारी, यहां जानिए सभी एक्जिट पोल

कब से लगेंगे होलाष्टक? होली से 8 दिन पहले शुभ कार्यों पर क्यों लग जाती है रोक? जानिए वजह

जानिए घरेलू हिंसा और दहेज़ प्रताड़ना पर क्या है कानून

सफर…