धौलपुर
धौलपुर जिले के मनियां कस्बे में शुक्रवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने कांग्रेस के मांगरोल ब्लॉक अध्यक्ष महताब गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक पर आए बदमाशों ने पहले कुल्हाड़ी से हमला कर गिरा दिया और फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। घटना से कस्बे में हडक़ंप मच गया। घटना की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मण्डल अध्यक्ष को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में इलाके में नाकाबंदी कराई लेकिन देर रात तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा। बताया गया कि कांग्रेस के मांगरौल ब्लॉक अध्यक्ष महताब गुर्जर निवासी जलालपुर शाम करीब 5 बजे गांव से ट्रेक्टर-ट्रॉली लेकर मनियां कस्बा टैंट का सामान लेने आए हुए थे। वह महताब ट्रॉली में सामान रखवा रहे थे कि दो से तीन बाइक पर आए बदमाशों ने पहले धारदार हथियार से हमला कर नीचे गिराया। फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कर दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले।
सूचना पर मनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लहुलुहान महताब को जिला अस्पताल धौलपुर भिजवाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भतीजे श्याम सुंदर ने बताया कि उनके गांव में शनिवार को पटवारी कार्यालय का उद्घाटन होना था। जिसको लेकर चाचा मेहताब मनिया कस्बे में टेंट वाले के पास गए थे। श्याम सुंदर ने बताया कि 20 साल पहले से चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है। रंजिश के चलते ही हत्या की गई है।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें