सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में फिर खोला घोषणाओं का पिटारा | जानें इनसे किसे मिलेगा फायदा

जयपुर 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने प्रदेश की जनता के लिए एक बार फिर बड़े फैसले किए हैं। बुधवार को विनियोग और वित्त विधेयक पर बहस के दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं की, जो विभिन्न वर्गों के लिए लाभदायक साबित होंगी। आइए जानते हैं कि इन फैसलों से किसे क्या फायदा मिलेगा।

अब कर्मचारियों के परिवारों को मिलेगा बड़ा फायदा, EPFO ने किए 3 बड़े बदलाव, जानें कैसे बदलेगा आपका भविष्य

बेरोजगारों और युवाओं के लिए बड़ी राहत

  • 10 हजार स्कूली शिक्षकों, 4799 पटवारियों और 1000 वनकर्मियों सहित कुल 26,000 पदों पर भर्ती होगी।
  • बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत ₹6000 मासिक भत्ता दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना शुरू होगी, जिसमें युवाओं को एकमुश्त ₹10,000 की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • राजसमंद में भेड़पालकों के बच्चों के लिए आवासीय स्कूल की स्थापना होगी।

किसानों और ग्रामीण विकास के लिए ऐतिहासिक कदम

  • किसानों को 7000 सोलर पंप लगाने के लिए अनुदान दिया जाएगा।
  • भूमि विकास बैंक से कर्ज लेने वाले किसानों के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना, जिस पर ₹200 करोड़ खर्च होंगे।
  • गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 5000 गांवों में गरीबी उन्मूलन, जिसके लिए ₹300 करोड़ का प्रावधान।
  • पाली में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना, देशी पशुओं के विकास के लिए ₹10 करोड़ का बजट।

परिवहन और अधोसंरचना में सुधार

  • हर विधानसभा क्षेत्र में ₹10 करोड़ की लागत से सड़कें बनाई जाएंगी।
  • जीरो एक्सीडेंट ज़ोन बनाए जाएंगे और हाईवे किनारे ड्राइवर विश्राम स्थल स्थापित होंगे।
  • 10 ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।
  • ग्रामीण परिवहन सुविधा के लिए 2000 नए परमिट जारी किए जाएंगे।
  • CNG और PNG पर वैट दर घटाकर 7.5% किया जाएगा।

प्राकृतिक संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा

  • जैसलमेर में राज्य पक्षी गोडावण की सुरक्षा के लिए डेजर्ट नेशनल पार्क में एक विशेष जोन बनेगा।
  • भरतपुर में नया बायोलॉजिकल पार्क बनेगा।
  • राजस्थान फाउंडेशन की स्थापना मेलबर्न, नैरोबी, कंबोडिया और दुबई सहित कई देशों में की जाएगी।

महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूती

  • राजस्थान नागरिक सुरक्षा अधिनियम लाया जाएगा, जिसके तहत 25,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
  • महिला सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग यूनिट्स की संख्या बढ़ेगी।
  • पुलिस में 10,000 पदों पर भर्ती होगी।
  • 70 मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट्स की स्थापना की जाएगी।
  • पुलिस विभाग के लिए 400 नए वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।

स्वास्थ्य और शिक्षा में बड़े सुधार

  • आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए ₹30 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान।
  • बाड़मेर में आदर्श विद्यालय की स्थापना होगी।
  • जोधपुर आईआईटी कैंपस खोलने के प्रयास किए जाएंगे।
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित होगा।
  • 25 नई नगर पालिकाओं का गठन और 4 नगरीय निकायों का उन्नयन किया जाएगा।
  • दौसा-बांदीकुई और बालोतरा में नगर विकास न्यास (यूआईटी) का गठन किया जाएगा।

नवीन नगर पालिका

  • पीसांगन
  • जसोल, समदड़ी
  • रायपुर
  • बीगोद,बनेड़ा
  • साहवा
  • मनिया,सेपऊ
  • खाटू खुर्द
  • अरनोद
  • डग, खानपुर व मनोहर थाना
  • मंड्रेला, बुहाणा, मलसीसर
  • कालाडेरा, कानोता, खेजरोली
  • मथानियां
  • सूरौठ
  • रियांबड़ी
  • पलसाना
  • मंडार

नई योजनाएं और डिजिटल इनोवेशन

  • राजस्थान डिजिटल मिशन शुरू किया जाएगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई तकनीकों को बढ़ावा मिलेगा।
  • राज्य प्रशासनिक पुनर्गठन सलाहकार समिति का गठन होगा।
  • पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए आठ नए जिलों में मिनी सचिवालय स्थापित होंगे।
  • मंत्रालय कर्मचारियों के लिए मंत्रालय निदेशालय का गठन होगा, ताकि कर्मचारी अपनी बात रख सकें।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

हिमाचल में पटवारियों की हड़ताल खत्म, सरकार से मिला ये भरोसा | मगर क्या पटवारियों की सभी मांगें मानी गईं? जानिए अंदर की बात

अब कर्मचारियों के परिवारों को मिलेगा बड़ा फायदा, EPFO ने किए 3 बड़े बदलाव, जानें कैसे बदलेगा आपका भविष्य

केजरीवाल के खिलाफ़ FIR दर्ज करो, दिल्ली कोर्ट ने दिए आदेश | जानिए वजह

स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद बैठक संपन्न, स्वावलंबी भारत के लिए 8 सूत्रीय प्रस्ताव पारित

प्लानिंग का काम था, प्लॉटिंग कर बैठे! सैलरी इंजीनियर की, ठाठ अरबपतियों जैसे – JDA इंजीनियर की अंधाधुंध कमाई पर ACB की बड़ी रेड

फर्जी डिग्री से भरी सरकारी कुर्सियां; SOG की जांच में  इस यूनिवर्सिटी का काला खेल उजागर | एक-एक लाख में बेची गईं डिग्रियां, कई बड़े चेहरे बेनकाब

PNB में बड़ा बीमा घोटाला: मृतकों को ज़िंदा दिखाकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा, बैंक मैनेजर और अधिकारी शामिल

जयपुर में करोड़ों की काली कमाई का भंडाफोड़, IT रेड में निकला हवाला, विदेशी निवेश और सोने का खजाना | काले खेल में फंसे तीन बड़े कारोबारी, 5 करोड़ कैश, 6 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी, 24 लॉकर

बैंककर्मियों की सुस्ती पर प्रशासन का एक्शन, 33 बैंककर्मी मीटिंग हॉल में कर दिए ‘नजरबंद’, हॉल के बाहर तैनात कर दी पुलिस

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें