जयपुर
जयपुर में 28 मई तड़के करीब तीन बजे एक ट्रीटमेंट प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इसे लोगों में दहशत फ़ैल गई। ट्रीटमेंट प्लांट के आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है। रिसाव पर काबू करने की कोशिशें जारी हैं। गैस का रिसाव होने से लोगों की आंखों में जलन होने लगी। जहरीली गैस का यह रिसाव जयपुर शहर के ब्रह्मपुरी इलाके में आमेर रोड पर स्थित गोविंद नगर में नगर निगम द्वारा संचालित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में हुआ। आसपास जब इसकी बदूबदार गंध आई तो लोगों को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ। बाद में जैसे ही ट्रीटमेंट प्लांट से जहरीली गैस रिसने की सूचना मिली तो वहां हड़कंप मच गया।
गैस का रिसाव होने से घरों में सो रहे लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। अफरा-तफरी में लोग घर छोड़कर भाग निकले। कई घंटे तक घरों से दूर सार्वजनिक पार्क और सड़क पर रात गुजारनी पड़ी। वहीं, गैस रिसाव की वजह से प्लांट में मौजूद दो कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई। उनको SMS अस्पताल पहुंचाया गया।एसडीआरएफ और नगर निगम समेत अन्य कई सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने में घंटों तक जुटी रहीं। इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में करीब 900 लीटर क्लोरीन गैस से भरे दो बड़े सिलेंडर हैं। बताया जाता है कि इन्हीं में से एक सिलेंडर में लीकेज हो गया जिससे क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ।
घुटने लगा तो मचने लगी भगदड़
कुछ ही देर में गैस गोविंद नगर, नगर निगम कॉलोनी, शंकर नगर कॉलोनी तक फैलने लगी। इससे घरों में सो रही आंखों में जलन होने लगी। तबीयत बिगड़ने पर लोगों ने आसपास के लोगों को जगाया। इस बीच बुजुर्गो का गैस से दम घुटने लगा। बच्चे और महिलाएं रोने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी और रात्रि गश्त पर मौजूद करीब आठ थानों की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने माइक से अनाउंसमेंट करवाकर लोगों को घरों से बाहर निकलने को कहा।
ये भी पढ़ें
- कमरा था छोटा, सपने थे बड़े… लेकिन उसी कमरे में थम गई सांसें – पोटलियों के बोझ तले दबकर दंपती की दर्दनाक मौत
- भरतपुर स्थापना दिवस पर फूलों की महक, हरित बृज सोसायटी ने सजाई अनूठी पुष्प प्रदर्शनी
- रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
- कोटा विश्वविद्यालय में ‘अनलॉकिंग ऑपर्च्युनिटीज़’ पर सेमिनार: सफलता के सूत्रों से छात्रों को मिला नया दृष्टिकोण
- वेतन था सरकारी, शौक थे राजा-महाराजाओं जैसे! PWD के XEN के ठिकानों पर ACB का सबसे बड़ा छापा, 4 करोड़ की बेहिसाब दौलत का खुलासा जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में मिले 16 भूखंड
- भरतपुर स्थापना दिवस पर बांके बिहारी मंदिर में लगेगा फ्लावर शो
- कॉलेज में ‘रिश्वत’ से तय होती थी हाजिरी! ACB ने लिपिक को 20,000 की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का भव्य समापन, छात्राओं को मिला करियर संवारने का सुनहरा अवसर
- राजस्थान हाईकोर्ट को मिला एक और नया जज, तीन साल की लंबी प्रक्रिया के बाद लगी केंद्र की मुहर
- ACB का ‘हाई वोल्टेज ट्रैप’! रिश्वतखोर AEN और बाबू को ऐसा करंट लगा कि उड़ गया भ्रष्टाचार का फ्यूज | कनेक्शन जारी करने के बदले मांगे थे एक लाख
तकनीकी इंजीनियर्स को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बुलाया गया। दमकल की गाड़ियां मंगवाई गईं। तब इंजीनियरों ने जिस सिलेंडर में गैस रिसाव हो रहा था। उसे एक हौद में डाल दिया। इसके बाद दमकल से पानी डलवाकर उसे भर दिया। इससे गैस का रिसाव कम हो गया। पुलिस के मुताबिक हालत यह थी कि गैस रिसाव की वजह से प्लांट के पास जाना मुश्किल हो गया था।