पहले मैं …पहले मैं…

अलवर 

अलवर ज़िला कांग्रेस कमेटी में कैसी फजीहत हो रही है, इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पार्टी के नेता अपने वर्चस्व को लेकर झगड़ते दिख रहे हैं। आप इस वीडियो को देखेंगे तो पता चल जाएगा कि पार्टी में किस कदर कलह मचा हुआ  है।

दरअसल यह बखेड़ा पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धासुमन अर्पित करने को लेकर खड़ा हुआ है। इसमें पार्टी के नेता इस बात को लेकर झगड़ रहे हैं कि पंडित नेहरू को माला पहले मैं पहनाऊंगा। मैं तुमसे बड़ा हूं। वीडियो में अलवर नगर परिषद सभापति जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष  योगेश मिश्रा को  खरी खोटी सुना रही हैं और  बोल रहीं हैं कि आप कौन होते हैं नेहरू जी को पहले श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले । मैं सभापति हूं। पहले मेरा हक है। इन्हें अब कौन समझाए कि पार्टी अध्यक्ष सबसे बड़े होते हैं। पहले उनका  ही माला पहनने का हक होना चाहिए। आपको बता दें  कि अभी कुछ दिन पहले ही सभापति ने अलवर के एक निजी अस्पताल में  रुतबा झाड़ अस्पताल कर्मचारियों से हाथापाई की थी।




 

ये भी पढ़ें