भरतपुर
राजस्थान में भरतपुर के अटलबन्द पुलिस थाना क्षेत्र में नीमदा गेट के समीप तिलक नगर गलवालिया ट्रेडर्स के सामने ब्रेजा कार में सवार डाक्टर दंपती को 28 मई को अपरान्ह अज्ञात बदमाश गोलियों से भूनकर फरार हो गए। शहर के काली चौराहे पर स्थित श्रीराम हॉस्पिटल के मालिक डॉ0 सुदीप गुप्ता तथा उनकी पत्नी श्रीमती सीमा गुप्ता पर बदमाशों की इस गोलीबारी के बाद डॉक्टर दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राजस्थान के भरतपुर में श्रीराम हॉस्पिटल के मालिक डाक्टर सुदीप गुप्ता तथा उनकी पत्नी डॉक्टर सीमा गुप्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने का लाइव वीडियो भी मिल गया है। सीसीटीवी में कैद हुए इस लाइव मर्डर में बाइक पर सवार दो बदमाश बिना किसी ख़ौफ़ के डॉक्टर दम्पती की हत्या कर बिना किसी रोकटोक के किस तरह फरार हो जाते हैं, यह साफ दिखाई दे रहा है। जबकि लाकडाउन में शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपनी कार से क्लिनिक से हीरादास चौराहे की तरफ जा रहे डाक्टर दम्पती को बाइक पर सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर रोका और पति-पत्नी में गोली मारकर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने तीन गोलियों के चलने की आवाज सुनी जिस पर वे दौड़कर डाक्टर दम्पती की कार की तरफ लपके लेकिन उन्हें बदमाश नजर नहीं आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डॉ0 सुदीप को कनपटी में तथा उनकी पत्नी सीमा के जबड़े में गोली मारी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डाक्टर दंपती के शवों को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। डॉक्टर दम्पती की मौत के बाद अब उनके परिवार में डॉक्टर सुदीप की वृद्ध मां और दो छोटे बच्चे ही बचे हैं।
विवादों से भरी रही है डॉक्टर दंपती जिन्दगी
डॉ. सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी डॉक्टर सीमा भरतपुर शहर में रहते थे। डॉक्टर दंपती ने भरतपुर की सूर्या सिटी जैसी पॉश कॉलोनी में एक विला खरीदा था। इस विला में सुदीप अपनी कथित प्रेमिका दीपा गुर्जर को रखने लगा। बताया जा रहा है कि दीपा डॉ. सुदीप की क्लिनिक में रिसेप्शनिस्ट थी। डॉ. सुदीप ने पत्नी डॉ. सीमा को बताया कि उन्होंने एक महिला बैंक मैनेजर को विला किराए पर दे दिया है। मृतका दीपा इस विला में 1 नंवबर 2019 को पार्लर खोलने वाली थी। तब निमंत्रण कार्ड में डॉ. सुदीप का नाम छपा देखकर उनकी पत्नी डॉ. सीमा को अवैध संबंधों का पता चल गया। इसके बाद सुदीप की पत्नी सीमा अपनी सास के साथ विला पहुंची। वहां डॉक्टर सीमा और दीपा के बीच हाथापाई हुई। इसके बाद सीमा ने दीपा और उसके बेटे शौर्य को कमरे में बंद कर स्प्रिट छिड़ककर आग लगा दी। इससे दीपा और उसके बेटे की मौत हो गई। तब कोतवाली थाना पुलिस ने डॉ. सुदीप और डॉ. सीमा को हत्या के मुकदमे में गिरफ्तार किया था। पुलिस अब इस पुराने घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़कर भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें
- आ गए ‘एग्ज़िट पोल 2023’ के नतीजे, जानिए किस राज्य में किसकी बन रही है सरकार
- बैंककर्मियों की बढ़ सकती है सैलरी, हफ्ते में सिर्फ पांच दिन करेंगे काम | जानें कहां तक बढ़ी बात
- ट्रिपल मर्डर से दहला जयपुर: मां और दो बच्चों की दिनदहाड़े हत्या | पहले गोली मारी; फिर चाकू से गोदा
- UIT XEN के तीन ठिकानों पर एसीबी की रेड | आय से अधिक सम्पत्ति का मामला, 37 तोला सोना, 29 भूखंड के मिले कागज
- चट्टानों का सीना चीर कर 17 दिन बाद बाहर निकाल लाए 41 जिंदगियां | इन तस्वीरों में देखिए कैसे पूरा हुआ यह रेस्क्यू ऑपरेशन
- राजस्थान में अब एक ही दिन में होंगे सभी बार एसोसिएशन के चुनाव, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला | जानिए पूरा मामला
- मुस्लिमों को खुश करने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला, हिंदू त्योहारों की छुट्टियां घटाई, मुस्लिम की बढ़ाई | भाजपा बोली ये स्टेट बन गया अब ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ…’
- यूपी में सनसनीखेज घटना: पहले सोती हुई पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुर की हत्या की और फिर खुद को गोली से उड़ाया
- भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, पत्थरों से कुचला सिर | वोटिंग के बाद लौट रहा था घर
- लीगल ऑफिसर के 236 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस