लालू दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज, बेटी के घर हुए शिफ्ट

नई दिल्ली 

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के AIIMS से डिस्चार्ज  होने के बाद अब फ़िलहाल अपनी बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पंडारा पार्क  शिफ्ट कर दिया गया है। लालू फिलहाल तब तक दिल्ली में रहेंगे जब तक कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हो जाती। मीसा भारती के आवास पर लालू के साथ उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी रह रही हैं। राबड़ी देवी उस समय से दिल्ली में हैं, जब लालू AIIMS में भर्ती हुए थे।

हार्ड कॉपी मिलने पर ही किया डिस्चार्ज
रांची स्थित होटवार के बिरसा मुंडा जेल से रिहाई ऑर्डर की हार्ड कॉपी मिलने के बाद ही  AIIMS प्रशासन ने  लालू यादव का रिलीज ऑर्डर जारी किया। हालांकि उससे पहले सॉफ्ट कॉपी गुरुवार को ही AIIMS  पहुंच चुकी थी। पर हार्ड कॉपी मिलने के बाद ही लालू को डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद दिल्ली AIIMS ने लालू का CBI कोर्ट ने बेल बांड सहित जुर्माने की राशि जमा करने के बाद यह रिलीज ऑर्डर जारी किया था।


 

ये भी पढ़ें