मैं अलग तरह का आदमी; पब्लिक के लिए फैसले लेने में आता है आनंद: गहलोत

जयपुर 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot ) सोमवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में शामिल हुए और खुल कर अपने मन की बात रखी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अलग तरह के आदमी हैं। उन्हें पब्लिक के फैसले लेने में आनंद आता है।

गहलोत ने कहा कि मैंने अपने जीवन में अलग तरह की राजनीति की है मैं अपनी जिंदगी से संतुष्ट हूं, जो भी पब्लिक के लिए फैसले करता हूं; मुझे आनंद आता हैगहलोत ने कहा कि मैं तीसरी बार CM बना हूंआगे क्या होगा कोई नहीं जानता? मुझे चाणक्य कहा जाता हैं, लेकिन मैं  सत्य का पुजारी हूं गहलोत ने इस बात को फिर दोहराया कि मेरी जाति से मैं अकेला विधायक हूं, लेकिन फिर भी आप लोग मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं मेरी इससे बड़ी पूंजी कुछ नहीं है

गहलोत ने कहा कि मैंने जब भी प्रार्थना की है मानव कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। मेरी बस यही छोटी सी प्रार्थना होती है। मैं पूरे ब्रह्मांड के लिए पूजा करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए चिरंजीवी योजना लागू की। इसी तरह से उड़ान योजना को उड़ान के रूप में ले जाने का सपना देखा है। इस योजना को कैसे आगे लेकर जाएं, इसके लिए मैंने पैडमैन फिल्म देखी, जबकि मैं फिल्में नहीं देखता।

सीएम गहलोत ने कहा चिरंजीवी और उड़ान योजना मेरी प्राथमिकता (Gehlot on Chiranjeevi Yojana) है इन योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच लेकर जाएं इसमें किसी तरह की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए उन्होंने उड़ान योजना को लेकर कहा कि  मैं सच्चाई के रास्ते पर चलता हूं सत्य का कोई विकल्प नहीं होता

प्रेस से मेरा बड़ा पवित्र रिश्ता
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेस से मेरा बड़ा पवित्र रिश्ता रहा मैंने कभी भी पत्रकारों को दारू नहीं पिलाई चाय भी मुझे पत्रकारों ने ही पिलाई आपकी भूमिका को मैं बड़ी अहम मानता हूंमुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आपकी जो उम्मीद मुझसे हैं उससे अधिक मैं करना चाहता हूं मेरा पत्रकारों से पवित्र रिश्ता हैगहलोत ने कहा कि 20 साल पहले मैंने ही पत्रकारों के लिए कल्याण कोष बनाया था मुझसे किसी ने मांग नहीं की थी मैं पत्रकारों के लिए मन से दिल से काम करता हूं मेरी अंतिम सांस तक मैं मीडिया का ध्यान रखूंगा

वैक्सीन से बड़ा बचाव
प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना की चर्चा की और कहा कि वैक्सीन से बड़ा बचाव है मुझे भी क़ोरोना हुआ था लेकिन मैं बच गयागहलोत कहा कि कोरोना काल में मैंने 560 वीसी की. सौ से ज्यादा कोविड को रिव्यू किया बाकी गुड गवर्नेंस के लिए काम किया जनता को कैसे सुशासन मिले, इसको लेकर दिन रात काम किया वीसी के माध्यम से कम से कम 500 करोड़ रुपए की बचत हुई गवर्नेंस में  कोई कमी नहीं आने दी सरकार ने बेस्ट गवर्नेंस देने का काम किया है

केंद्र में छापे वाली सरकार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में छापे वाली सरकार है छापे डालना सरकार की फ़ितरत है मेरे भाई के भी छापे डाल दिए हमारी सरकार गिराने की कोशिश की गई ये छापे वाली सरकार है ऊपर से आदेश नहीं आता तब तक घर से नहीं जाते मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि वह राज्यों को मज़बूत करें योजनाएं बनाए, लेकिन उनमें राज्यों पर भार नहीं पड़े

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?