झुंझुनू
शनिवार दोपहर बुहाना थाने में उस समय हड़कंप मच गया, जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम अचानक थाने के गेट पर रुकी—और चंद सेकंड बाद ही थाने के अंदर से उथल-पुथल की आवाजें आने लगीं। पुलिस यूनिफॉर्म में खाकी स्वेटर पहने महिला हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी को एसीबी ने ठीक उसी क्षण दबोच लिया, जब वह 20,000 रुपये की रिश्वत अपनी दाहिनी जेब में ठूंस रही थी।
30 हजार की ‘डील’ थी… अंतिम किस्त लेते ही पकड़ी गई
शिकायतकर्ता ने ACB को बताया था कि हेड कांस्टेबल उस पर दर्ज एक पारिवारिक मारपीट केस में “मदद” के नाम पर 30 हजार रुपये मांग रही है। 22 अक्टूबर को दर्ज इस केस में उसने परिवादी, उसके भाई और भतीजे को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में रकम तय की थी।
10 नवंबर को एसीबी ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन किया—और मामला सच निकला।
सत्यापन के दौरान ही आरोपी ने पहले 3 हजार, फिर 14 नवंबर को बयान के लिए बुलाकर 7 हजार रुपये ले भी लिए थे। बाकी बचे 20 हजार आज देने थे—और एसीबी ने इसी लेन-देन को ट्रैप करने की पूरी तैयारी कर रखी थी।
ACB टीम अंदर घुसी और मामला उलट गया
जैसे ही परिवादी ने 20 हजार रुपये आरोपी को दिए, संतोष कुमारी ने रकम को अपनी खाकी स्वेटर की दाहिनी जेब में सरका दिया। इसी बीच एसीबी टीम ने थाने में ही उसकी घेराबंदी कर दी। टीम ने मौके पर आरोपी की जेब से पूरे 20,000 रुपये बरामद कर लिए। थाने में मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
एडीजी ACB स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आगे की पूछताछ जारी है। महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब दे दी ये डेडलाइन
बिहार विधानसभा चुनाव: NDA को भारी बहुमत, महागठबंधन की बुरी हार
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
