जयपुर
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व केबिनेट मंत्री डा. अरूण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन गौसेवा और पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर मनाया। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं सहित सिविल लाइन विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को बधाई दी।

जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जयपुर के सांसद राम चरण बोहरा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, राज्य विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य विधान सभा में भाजपा के उपनेता डा. सतीश पूनिया, पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, विधायक नरपत सिंह राजवी, कालीचरण सर्राफ, निर्मल कुमावत, अशोक लाहोटी, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, सुरेन्द्र पारीक, राजपाल सिंह शेखावत सहित पार्टी के सभी नेताओं ने अपनी शुभकामनाएं दीं।

इससे पूर्व डा. चतुर्वेदी ने प्रातः कोशल्या दास जी की बगीची में गो सेवा कर गायों को चारा खिलाया। कलेक्ट्री सर्किल, बनीपार्क में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। इसके बाद सुभाष नगर में बनीपार्क क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा चतुर्वेदी का स्वागत किया गया। चतुर्वेदी ने ईएसआईसी अस्पताल 4 नम्बर डिस्पेंसरी में शांति नगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ जाकर रोगियों को फल वितरणऔर गुर्जर की थड़ी पर श्याम नगर क्षेत्र केकार्यकर्ताओं के साथ आम जन को शरबत पिलाया और कावंटिया अस्पताल शास्त्री नगर में भोजन वितरण किया।



तत्पश्चात जनोपयोगी भवन शास्त्री नगर में रक्तदान शिविर में भाग लिया। सायं चतुर्वेदी का सिविल लाइन्स क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें भव्य बाइक रैली के माध्यम से डॉ. चतुर्वेदी हजारों कार्यकर्ताओं सहित पहुंचे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने डा.चतुर्वेदी का अभिनंदन कर नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
Good News: कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची बनाने और डीपीसी करने के जारी हुए आदेश
स्कूल लेक्चरर (व्याख्याता) परीक्षा- 2022 कॉमर्स का परिणाम जारी, यहां देखिए प्रोवीजनल लिस्ट और कट ऑफ
RBSE: 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित, 92.35 फीसदी पास, बेटियों ने मारी बाजी
DGP से लेकर SP की पॉवर में दस साल बाद हुआ इजाफा | जानिए सरकार ने क्या जारी किए नए आदेश
भाजपा नेता ने की बेटी की शादी कैंसिल, कार्ड में मुस्लिम युवक का नाम देख कर मच गया था बवाल