भाजपा ने पूर्वी राजस्थान पर किया फोकस, भरतपुर में होगी पार्टी के सभी मोर्चों की संयुक्त बैठक

जयपुर 

राजस्थान के पूर्वी हिस्से को फ़तेह करने का भाजपा ने प्लान बना लिया है इसे देखते हुए पार्टी के प्रदेश संगठन ने आगामी 29 और 30 दिसंबर को भरतपुर में अपने सभी मोर्चों की संयुक्त बैठक रखी है। आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में भाजपा को बुरी हार मिली थी।

पूर्वी राजस्थान को फ़तेह करने की तैयारी
डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी का फोकस अब पूर्वी राजस्थान पर है यही कारण है कि आगामी 29 और 30 दिसंबर को राजस्थान भाजपा से जुड़े सभी अग्रिम मोर्चे की संयुक्त बैठक भरतपुर में रखी गई है 29 दिसंबर को बीजेपी युवा, महिला, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्षों और महामंत्रियों की संयुक्त बैठक होगी

30 दिसंबर को इन सभी मोर्चों की कार्यसमिति की संयुक्त बैठक रखी गई है। इन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर संबोधित करेंगे। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह भी शामिल हो सकते हैं।

जनवरी में जेपी नड्डा करेंगे प्रदेश का दौरा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनिया ने
 बताया कि  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का जनवरी में राजस्थान दौरा  भी संभावित है ऐसे में नड्डा अजमेर प्रवास करेंगे इससे पहले 29 और 30 दिसंबर को भरतपुर में भी पार्टी की मजबूती के लिए भाजपा मोर्चों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करेंगे अजमेर में वे पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय भवन सहित अन्य जिलों में बनाए गए कार्यालय भवनों का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे

डा. सतीश पूनिया ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से जनवरी माह में समय मांगा गया है पार्टी चाहती है कि जेपी नड्डा का कार्यक्रम अजमेर जिले में रखा जाए और इसी दिशा में तैयारी की जा रही है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?